इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तफरीह लेने के लिए अपने ही स्कूल में फर्जी दारोगा बनकर घुस गया युवक, मां थाने में ही करने लगी पिटाई

Google Oneindia News

प्रयागराज । प्रयागराज जिले में एक स्कूल में फर्जी दारोगा बनकर युवक के घुसने का मामला सामने आया है। इस दौरान युवक ने स्कूल स्टाफ को हड़काया और प्रिंसिपल के ऑफिस में जाकर बैठ गया। बातचीत से प्रिंसिपल को दारोगा पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस कप्तान को फोन कर बताया कि एक दारोगा उनके स्कूल में जांच के नाम पर परेशान कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो फर्जी दारोगा असली पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई तो पता चला कि युवक उसी स्कूल का पूर्व में छात्र था ।

मजे लेने के लिए बना फर्जी दारोगा

मजे लेने के लिए बना फर्जी दारोगा

पकड़े गये युवक ने बताया कि वह तो केवल मजे लेने के लिये ही स्कूल में जांच करने गया था, उसे नहीं पता था कि बात इतनी बढ़ जाएगी। वहीं, घटना की सूचना पर युवक के परिजन थाने पहुंचे तो पता चला युवक के पिता पुलिस डिपार्टमेंट में थे और उनकी मौत हो चुकी है। युवक को अनुकंपा नियुक्ति के तहत पुलिस डिपार्टमेंट में ही नौकरी मिलने वाली है। लेकिन, अचानक से उसके खुराफाती दिमाग में शरारत सूझी और अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। देर रात तक परिजनों से बातचीत चलती रही। इस मामले में अभी युवक के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

क्या है मामला

क्या है मामला

मामले की जानकारी देते हुए कर्नलगंज इंस्पेक्टर अरुण त्यागी ने बताया कि मंगलवार को एक दारोगा के मैरी लूकस स्कूल में जांच के नाम पर स्टाफ को परेशान करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम स्कूल पहुंची तो वर्दी पहनकर एक युवक फर्जी दारोगा बना हुआ थ।

पूछताछ के बाद पता चला कि युवक का नाम प्रियांशु सिंह है और वह प्रयागराज जिले के म्योराबाद इलाके का रहने वाला है। प्रियांशु के पिता कालिका सिंह पुलिस डिपार्टमेंट में थे और मेरठ में तैनाती के दौरान उनका इधन हो गया था। मृतक आश्रित कोटे के तहत अब प्रियांशु को उनकी जगह नौकरी भी मिलने वाली थी। लेकिन मंगलवार को वह फर्जी दारोगा बनकर मैरी लूकस स्कूल में पहुंच गया और स्टाफ को परेशान करने लगा।

दर्जी के यहां बनवाई नकली वर्दी

दर्जी के यहां बनवाई नकली वर्दी

पुलिसकर्मियों की वर्दी कहां सिलाई जाती है, इसकी जानकारी होने के बाद प्रियांशु ने जानसेनगंज इलाके के एक टेलर की दुकान पर कपड़े दिये और अपने लिए वर्दी सिलवा ली। फिर उसमें स्टार लगाकर वर्दी पहन ली। मंगलवार को वह मैरी लूकस स्कूल पहुंचा। प्रियांशु इसी स्कूल में बारहवीं तक की पढ़ाई कर चुका था और इसी कारण वह यहां फर्जी जांच करने पहुंच गया। प्रियांशु ने एक ओला कैब बुक की और सीधे अपने स्कूल पहुंचा और सबको हड़काते हुए प्रिंसिपल से जाकर मिला और कहा कि स्कूल की जांच करनी है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने प्रियांशु के खिलाफ फर्जीवाड़ा और कूटरचना के आरोप में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूछताछ में प्रियांशु ने यह सिर्फ एक मजाक बताया। परिजन भी बेटे की गलती को माफ करने की मिनन्त करते हुये रोते बिलखते रहे। वहीं, घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी गयी है।

मां ने थाने में ही कर दी पिटाई

मां ने थाने में ही कर दी पिटाई

घटना की सूचना पर जब प्रियांशु की मां थाने पहुंची और बेटे की करतूत का पता लगा तो वह थाने में ही बेटे को पीटने लगी। भावुक हो चुकी प्रियांशु की मां थाने में ही फूट फूट कर रोने लगी तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि उनके पति घुड़सवार पुलिस में थे और मेरठ में तैनाती के दौरान उनका निधन हो गया था। उनके बेटे को अब पिता की जगह नौकरी मिलने वाली थी, लेकिन उसने यह करतूत करके अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।

Comments
English summary
fake sub inspector did inspection of school in prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X