इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज: खराब तबीयत के बाद भी सनी देओल ने किया रोड शो, बोले- मोदी जीतें इसलिए आया हूं, लेकिन कुछ पूछो मत...

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। बीजेपी के स्टार प्रचारक और गुरदासपुर के भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड स्टार सनी देओल शनिवार की शाम 7 बजे प्रयागराज पहुंचे। यहां रोड शो कर भाजपा के प्रचार प्रसार में सनी ने जान फूंक दी। सनी के रोड शो ने पूरे शहरी इलाके में अत्याधिक भीड़ जुटाई। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद यह पहला मौका था जब किसी रोड शो ने भीड़ के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। यहां आश्चर्य की बात यह थी कि शनिवार को रायबरेली में सनी की तबीयत बिगड़ जाने पर उनका प्रयागराज के रोड शो का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था, लेकिन इससे भाजपा का माहौल खराब होने लगा और जमकर किरकिरी शुरू हुई तो आनन-फानन में बीमार सनी देओल को प्रयागराज आना पड़ा। बिना किसी सूचना के जब वह शाम साढ़े 7 बजे सिविल लाइंस इलाके में पहुंचे और एक खुली कार में सवार हुए तो अचानक से माहौल ही बदल गया।

सनी बोले- कुछ ना पूछो, कहीं ऊटपटांग न बोल दूं

सनी बोले- कुछ ना पूछो, कहीं ऊटपटांग न बोल दूं

तबीयत खराब होने की वजह से बुरी तरह थके हुए सनी देओल से जब मीडिया ने सवालों की बौछार लगाई तो सनी ने दो लाइनों में ही सारा जवाब देकर मीडिया से दूरी बना ली। सनी देओल ने स्थानीय पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतें और दोबारा पीएम बनें इसलिए वह प्रयागराज आए हैं। देश के लिए मोदी जरूरी है, इसलिये हर जगह के भाजपा प्रत्याशियों का जीतना जरूरी है। सनी ने आगे कहा कि आज वह बहुत थके हुए हैं और मुंह से कुछ ऊटपटांग न निकल जाये, इसलिये अब उनसे कुछ ना पूछा जाये।

माहौल बना गए सनी

माहौल बना गए सनी

जिस भीड़ की चाहत में भाजपा प्रत्याशी लगातार प्रयासरत थी, उस दिशा में सनी देओल ने बडा काम कर दिया और अपने रोड शो से भाजपा के लिये भीड जुटाकर माहौल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी। फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट में निकले इस रोड शो में सनी देओल को देखने के लिए पूरा शहर उमडता हुआ दिखाई पडा और सिविल लाइंस से जीरोरोड तक निकले रोड शो में सनी की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब रहे। दूसरी ओर सनी के साथ सेल्फी के लिये हर उम्र वर्ग के लोगों में खास क्रेज नजर आया। जो लोग करीब नहीं पहुंच सके व दूर से भी सेल्फी लेते रहे। सनी को छूने और देखने के लिऐ लोगों घंटे भर भीड में जूझते रहे। हालांकि सनी भी लोगों को निराश नहीं कर रहे थे और हर संभव अपनी ओर से लोगो से मिलने का प्रयास कर रहे थे।

दो घंटे देरी से हुआ रोड शो

दो घंटे देरी से हुआ रोड शो

पूर्व निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार सनी देओल का रोड शो शाम 5.15 बजे से शुरू होना था लेकिन रायबरेली में तबीयत खराब होने के कारण उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। हालांकि, प्रयागराज में इससे भाजपा की काफी किरकिरी होने लगी और माहौल बिगडने लगा तो आनन फानन में सनी को प्रयागराज भेजा गया और दो घंटे देरी से रात साढे 7 बजे रोड शो शुरू हुआ। हालांकि दिन में जितनी भीड जुटने का अनुमान था उससे भी अधिक भीड रात के रोड शो में मिलने से भाजपाई खासे उत्साहित नजर आये।

ये भी पढ़ें: CM योगी ने राहुल-अखिलेश के साथ को बताया दो बैलों की जोड़ी, कहा- बुआ भ्रष्टाचारियों की सरताज ये भी पढ़ें: CM योगी ने राहुल-अखिलेश के साथ को बताया दो बैलों की जोड़ी, कहा- बुआ भ्रष्टाचारियों की सरताज

Comments
English summary
bjp candidate sunny deol roadshow in prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X