आगरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आगरा: कोल्ड स्टोरेज मालिक के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, PPE किट में जलाया शव

Google Oneindia News

आगरा, 28 जून: ताजनगरी आगरा में कोल्ड स्टोरेज के मालिक के बेटे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस पूरी वारदात को अंजाम युवक के दोस्तों ने दिया है। हत्या के बाद युवक के शव को पीपीई किट में जला दिया गया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है।

agra cold storage owner son murdered and body burned in ppe kit

21 जून से लापता था कोल्ड स्टोरेज मालिक का बेटा

जानकारी के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज के मालिक का बेटा सचिन (25) बीते 21 जून की दोपहर को घर से निकला था। उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिली। परिजनों से सभी जगह उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन परिजनों ने न्यू थाना आगरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सचिन की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि परिजनों से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।

गाजियाबाद: एक परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, एक महिला घायलगाजियाबाद: एक परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, एक महिला घायल

हत्या के बाद पीपीई किट में जलाया शव

इस मामले में पुलिस ने रविवार रात को पांच युवकों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सचिन की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पीपीई किट में युवक का शव भी जला दिया गया। जल्दी ही पुलिस द्वारा खुलासा किया जा सकता है।

दो करोड़ रुपए की मांगी थी फिरौती

सुरेश चौहान दयालबाग के जय राम बाग में रहते हैं। सुरेश जिला पंचायत में ठेकेदारी भी करते हैं। उनका रूप धनु में ही एसएस कोल्ड स्टोरेज है। यह साझीदारी में करते हैं। उनका बेटा सचिन भी ठेकेदारी और कोल्ड स्टारेज का काम देखता था। सुरेश चौहान का कहना है कि साजिश के तहत बेटे की हत्या की हत्या की गई है। इसमें एक कारोबारी का बेटा भी शामिल है। वह अक्सर सचिन से आकर मिलता था और उसके साथ ही जाता था। सुरेश चौहान का कहना है कि आरोपी उनसे दो करोड़ रुपए की फिरौती वसूलना चाहते थे।

Comments
English summary
agra cold storage owner son murdered and body burned in ppe kit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X