उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश यादव की इफ्तार पार्टी में नहीं आये नाराज़ आज़म खां

By Naveen
Google Oneindia News

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल जहां लखनऊ में रोजा इफ्तार पार्टी रखी वहीं नगर विकास मंत्री आजम खां इलाहाबाद में प्रशासन की लापरवाही से नाराज होकर रोजा इफ्तार पार्टी में बगैर शिरकत किए ही लखनऊ लौट गए। प्रशासन की लापरवाही पर एक जांच कमेटी गठित की गई है।

इलाहाबाद के नैनी में आजम खां हर साल एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट के प्रो. कलीम के रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत करने जाते हैं। नगर विकास मंत्री का काफिला जैसे ही नए नैनी यमुना से आगे बढ़ा कि कुछ दूर जाकर पुलिस दस्ता गायब हो गया। मंत्री के कार चालक ने काफी चक्कर लगाया, मगर स्कॉट का पता न चला। इस पर आजम खां गुस्से से लाल-पीले हो गए और चालक को लखनऊ चलने को कह दिया। उधर, जब कार्यक्रम स्थल पर खड़े प्रशासनिक अधिकारियों को पता चला कि मंत्री आजम खां की कार फाफामऊ पुल से वापस लखनऊ की ओर जाते देखी गई तो हड़कम्प मच गया। जिलाधिकारी राजशेखर के मुताबिक मामला अत्यंत गंभीर है।

इस मामले में एक मजिस्ट्रेट को जांच की जिम्मेदारी दे दी गई है। जिस किसी की भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी उमेश श्रीवास्तव का कहना है कि मंत्री आजम खां के काफिले के आगे क्षेत्राधिकारी (यातायात) जेपी यादव लगे हुए थे। उनसे जानकारी मांगी गई है। यदि ऐसा हुआ, तो गंभीर चूक है।

मुख्यमंत्री के रोजा इफ्तार में शामिल हुए रोजेदार

मुख्यमंत्री के रोजा इफ्तार में शामिल हुए रोजेदार

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान शिया एवं सुन्नी समाज के रोजेदारों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस मौके पर राज्यपाल बीएल जोशी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह भी मौजूद थे।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना शाह फजलुर्रहमान वायजी, किछौछा शरीफ की दरगाह के सज्जादा नशीन एवं नायब सदर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जनाब फखरुद्दीन अशरफ साहब, प्रिंसिपल नदवा कॉलेज मौलाना सईदुर्रहमान आजमी ने शिरकत की।

मौलाना शाहिद नदवी

मौलाना शाहिद नदवी

इनके अलावा मौलाना शाहिद नदवी, इमाम जामा मस्जिद नदवा मौलाना फरमान नदवी, इमामे ईदगाह उजरियाव मौलाना सईद साहब, मुस्लिम मसाइल बोर्ड उप्र के हाफिज सगीर साहब के अलावा प्रदेश की कई दरगाहों के सज्जादा नशीन और मदरसों के उलेमा भी अफ्तार पार्टी में शामिल हुए।

शिवपाल सिंह यादव

शिवपाल सिंह यादव

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने मुख्यमंत्री के साथ अतिथियों का स्वागत किया। लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग तथा विकलाग कल्याण मंत्री अम्बिका चौधरी, कारागार मंत्री राजेन्द्र चैधरी, पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

सपा के प्रमुख सदस्‍य व कार्यकर्ता

सपा के प्रमुख सदस्‍य व कार्यकर्ता

सपा के प्रमुख सदस्‍यों व कार्यकर्ताओं की बात करें तो उनमें रविदास मेहरोत्रा, राजपाल कश्‍यप, राम सिंह राणा, साउद खान, धनंजय शर्मा, अरविंद सिंह, प्रो. अभिषेक मिश्रा, फखरुल हसन, यामीन खान, मुजीबुर रहमान, श्रीप्रकाश मिश्रा, इरफान सोलंकी, डा. पीयूष अवस्‍थी और दानिश सिद्दीकी समेत तमाम लोग उपस्थित हुए।

Comments
English summary
Senior minister Azam Khan has skipped the Iftaar party given by Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav at Lucknow on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X