क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेकअप टिप्‍स जो मॉनसून में बनाये रखे आपको हसीन

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मानसून दस्तक दे चुका है। इसके आते ही त्वचा संबंधी परेशानियां भी शुरू हो जाती हैं। मेकअप की शौकीन युवतियों व महिलाओं को इनसे थोड़ा ज्यादा ही दो-चार होना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि बाहर निकलते ही बारिश में मेकप धुल गया, तो कई बार बारिश के बाद उमस के कारण मेकप खराब हो जाता है।

यह ऐसी समस्‍या है, जो आम तौर पर लगभग सभी महिलाओं के साथ रहती है। कुछ लड़कियां तो बाहर ही नहीं निकलतीं, तो कुछ अपने साथ मेकअप किट लेकर चलती हैं। दोनों ही किसी बड़े बोझ से कम नहीं। जिन महिलाओं की ऑयली स्किन होती है, उनके साथ बारिश में मुंहासों की समस्‍या शुरू हो जाती है।

वहीं कई महिलाएं उमस के कारण स्किन इंफेक्‍शन का शिकार हो जाती हैं, ऐसे में आपकी समस्या को देखते हुए बरसात में किस तरह का मेकअप किया जाए, इस बारे में बता रहीं हैं ऑरिफ्लेम इंडिया में ब्यूटी व मेकअप एक्सपर्ट आकृति कोचर। हर स्‍लाइड के सामने लिखे हैं त्‍वचा को बेहतरीन बनाये रखने के तरीके-

मेकअप से संबंधित आर्टिकल पढ़ें बोल्‍डस्‍काई पर

सबसे पहले क्लीनिंग

सबसे पहले क्लीनिंग

सबसे पहले क्लीनिंग, टोनिंग व मॉश्चराइजिंग करें। उसके बाद प्राइमर का प्रयोग करें। सामान्य या रूखी त्वचा के लिए क्रीम बेस्ड प्राइमर ही सही रहेगा।

चेहरे पर हल्का फाउंडेशन

चेहरे पर हल्का फाउंडेशन

इस प्रक्रिया के बाद चेहरे पर हल्का फाउंडेशन लगाएं। मुंहासे व दाग हों तो कंसीलर का भी प्रयोग करें।

कंसीलर लगाएं

कंसीलर लगाएं

आंखों के नीचे काले घेरों पर पहले कंसीलर लगाएं। उसके बाद ही मेकअप पाउडर का प्रयोग करें। वैसे बरसात में जहां तक संभव हो आंखों पर मेकअप से बचें।

पेंसिल का इस्तेमाल करें

पेंसिल का इस्तेमाल करें

बरौनियों को संवारने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करें। इसके बाद चाहें तो उंगली की मदद से उन्हें संवार लें। ऐसा करने से बरौनियां प्राकृतिक दिखेंगी।

मसकारा सबसे बाद में

मसकारा सबसे बाद में

आंखों का मेकअप करते समय हमेशा याद रखें कि मसकारा सबसे बाद में लगाएं। इसका प्रयोग दोनों तरफ कर सकती हैं।

ब्रांजर का प्रयोग

ब्रांजर का प्रयोग

गालों को उभारने के लिए ब्रांजर का प्रयोग करें।

पेंसिल से आउट लाइन करें

पेंसिल से आउट लाइन करें

इसके बाद होंठों की हल्के गुलाबी रंग वाली पेंसिल से आउट लाइन करें। तब उसी रंग की लिपस्टिक लगाएं।

Comments
English summary
Here are some makeup tips for women, who want to enjoy rains in monsoon. Tips are by Makeup artist from Oriflame.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X