क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनमोहन सिंह: बेस्ट इकनामिस्ट लेकिन बैड नेता

Google Oneindia News

बैंगलोर। आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जन्मदिन है। आज उन्होंने अपने जीवन के 80 बसंत पूरे कर लिये हैं। लेकिन जहां कांग्रेस सरकार अपने इस नेता को जन्मदिन की बधाईयां दे रही है वहीं जनता मनमोहन सिंह का जमकर मजाक उड़ा रही है। एफडीए को हरी झंडी, एलपीजी को सीमित करने और डी़जल के दाम में बढ़ोत्तरी से परेशान जनता इस समय सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जमकर मनमोहन सिंह का परिहास कर रही है।

फेसबुक पर इस समय एक फोटो सबसे ज्यादा शेयर की जा रही है, इस फोटो में अभिनेता अजय देवगन की फिल्म गोलमाल का वो सीन है जिसमें वो दो मोटर साईकिलों पर पैर फैलाकर खड़े हैं। उसके बगल में अजय देवगन की आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार का सीन है जिसमें अजय दो घोड़ो पर पांव रखकर घुड़सवारी कर रहे हैं। गोलमाल वाले सीन के ऊपर अंग्रेजी में लिखा है बिफोर डीजल प्राईस हाईक और सन ऑफ सरदार के सीन के ऊपर लिखा है आफ्टर डीजल प्राईस हाईक

इसके अलावा एक कार्टून भी फेसबुक पर तेजी से रन कर रहा है जिसमें मनमोहन सिंह यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी से कह रहे हैं मैडम मैने अपना वादा निभा दिया है। आपसे कहा था कि GDP हर हालत में बढ़ाऊंगा तो मैंने बढ़ा दिया। G= Gass, D= diesel, P=Petrol. अब तो आप हमें पुरस्कार देंगी। इस कार्टून के नीचे यह भी लिखा है कि क्या इसे देखकर कपिल सिब्बल फेसबुक को ब्लॉक करवा देंगे या फिर कार्टून बनाने वाले व्यक्ति पर असीम त्रिवेदी की तरह राजद्रोह का मुकदमा चलवायेंगे।

खैर अंदाजा हो गया होगा आपको कि किस तरह से बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है औऱ वो झल्लाकर अपने देश के पीएम का मजाक उड़ा रही है। फेसबुक पर आपको कई जगह लिखा हुआ मिलेगा कि माननीय मनमोहन सिंह बेस्ट इकनामिस्ट लेकिन बैड नेता है। लोग उनकी लंबी उम्र की तो कामना करते हैं लेकिन उनके कार्यकाल से जल्द-जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं।

यहां पर यह कहना उचित होगा कि पिछले हफ्ते पीएम साहब ने जो भी फैसले लिए हैं उससे केवल तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बैनर्जी नहीं नाराज हैं बल्कि आम जनता भी गुस्सायी हुई है और वो पीएम साहब के खिलाफ कुछ कर नहीं पा रही है इसलिए अपनी भड़ास वो फेसबुक पर निकाल रही है।

आपका क्या कहना है इस बारे में?

Comments
English summary
Manmohan Singh is Best Economist but Bad Politician said People on Facebook.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X