क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नर्सरी में हर बच्चे को दाखिला मिलेगा

Google Oneindia News

Nursery Children
दिल्ली (ब्यूरो)। नर्सरी में दाखिले के लिए दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों ने पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में करीब रहनेवालों को वरीयता दी गई है। दूसरी सूची इस महीने के आखिर तक जारी होगी। दूसरी सूची के लिए इंतजार शुरू हो गया है। शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि हर बच्चे को दाखिला मिलेगा। नोटिस बोर्ड पर बच्चे का नाम देखने के लिए स्कूलों में सुबह से ही अभिभावकों की भीड़ देखने को मिली।

वहीं, काफी अभिभावकों ने स्कूल की वेबसाइट पर ही सूची देखी। नेबरहुड फैक्टर के कारण कई अभिभावकों को 15 से 30 अंकों तक का फायदा हुआ है। सीटों से तिगुनी संख्या में आवेदन आने के कारण तमाम छोटे-बड़े स्कूलों में एक-एक सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मसलन 100 सीटों के लिए ही 4-5 हजार तक आवेदन स्कूलों ने स्वीकार किए। पहली लिस्ट में बच्चे का नाम न आने से मायूस अभिभावकों की आस अब वेटिंग लिस्ट पर ही टिकी है।

वेटिंग लिस्ट में ऐसे बच्चों को रखा गया है जिन्हें एक समान अंक प्राप्त हुए हैं। ऐसे में उनका चयन ड्रा के आधार पर किया जाएगा। स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड में सामान्य श्रेणी के तहत 75 से 45 प्वाइंट वाले 47 बच्चों को पहली सूची में जगह मिली है। एक समान 40 प्वाइंट प्राप्त करने वाले 71 बच्चों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। इसी स्कूल की कीर्ति नगर शाखा में 70-45 प्वाइंट वाले 35 बच्चों को रखा गया है। जबकि 93 बच्चों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। हौज खास स्थित लक्ष्मण पब्लिक स्कूल की पहली सूची में 85 से 65 प्वाइंट पाने वाले 105 बच्चों ने बाजी मारी है।

वेटिंग लिस्ट में 65 से 60 वाले 25 बच्चों को रखा गया है। स्कूलों की सलाह है कि अभिभावकों को पहली लिस्ट से निराश होने की आवश्यकता नहीं है। जिस स्कूल में जहां दाखिला मिल रहा है वहां दाखिला लेने से चूके नहीं। वेटिंग में भी बच्चे की किस्मत चमक सकती है। शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि हर बच्चे को दाखिला मिलेगा। उन्होंने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि शहर में प्रत्येक बच्चे को नर्सरी कक्षाओं में दाखिला मिले। देखना है शिक्षा मंत्री अपनी बातों पर कितना सही साबित होते हैं।

Comments
English summary
As the first list of children selected for nursery admission was released by city schools , it brought joy to the lucky parents whose tiny tots could make the cut and heart break to thousands of others.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X