क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाकपा ने चुनाव आयोग से की मीडिया की शिकायत

Google Oneindia News

cpi
लखनऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने निर्वाचन आयोग से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रमुख समाचार चैनलों द्वारा किए जा रहे कथित पक्षपात की शिकायत की है। भाकपा ने आयोग से की समाचार चैनलों की शिकायत भाकपा के राज्य सचिव गिरीश ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी तथा राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा को पत्र लिखकर कहा है कि प्रमुख समाचार चैनल आयोग के नियमों और अपेक्षाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

उन्होंने पत्र में कहा कि भाकपा ने गत 21 जनवरी को लखनऊ मुख्यालय में अपना चुनाव घोषणापत्र जारी किया था जिसकी सूचना सभी चैनलों को भी भेजी गयी थी लेकिन किसी भी चैनल ने इसका संज्ञान नहीं लिया। उस घोषणापत्र के बारे में एक भी पंक्ति प्रसारित नहीं की जबकि सभी समाचार पत्रों ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। गिरीश ने खत में कहा है कि समाचार चैनल सिर्फ पूंजीवादी पार्टियों के ही समाचार प्रसारित कर रहे हैं जिनसे उन्हें विज्ञापन तथा अन्य कई जरियों से धन मिलता है।

यह खुद में पेड न्यूज का ही एक प्रकार है जो आचार संहिता का उल्लंघन भी है इसलिए इस पर रोक लगाई जानी चाहिये। उन्होंने आयोग से मांग की है कि वह सभी समाचार चैनलों के लिये दिशानिर्देश तैयार करें जिसमें कुल प्रसारण समय में सभी राष्‍ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों की खबरों को बराबर का स्थान देने की व्यवस्था हो। गिरीश ने कहा कि साथ ही समाचार चैनलों के प्रसारण पर निगरानी रखने के लिये एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाए जिसमें उच्चतम न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, प्रेस परिषद के वरिष्ठ सदस्य, सेवानिवृत्त निर्वाचन आयुक्त तथा एक स्वतंत्र बुद्धिजीवी को शामिल किया जाए।

Comments
English summary
The Communist Party of India (CPI) today demanded setting up of a high-level committee to monitor the electronic media for allegedly ignoring.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X