क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव से पूर्व यूपी से बरामद की गई 17 करोड़ रुपए

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कालेधन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए चल रही धर पकड़ में पुलिस ने 17 करोड़ रुपए बरामद किए गये जबकि व्यापारियों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद में अकेले साढ़े बारह करोड़ रुपए तथा छत्रपति शाहूजी महाराज जिले में एक करोड़ 30 लाख रुपए बरामद किए। उधर गाजियाबाद के अन्य इलाकों में भी डेढ़ करोड़ रुपए जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि यह रकम चुनाव में खर्च करने के लिए अवैध तरीके स ले जायी जा रही थी।

चुनाव के मददेनजर चल रहे वाहन चेकिंग अभियान में काले धन के पकड़े जाने का क्रम लगातार जारी है। चेकिंग के दौरान कुशीनगर में 1.78 लाख रुपए, औरैया में 2.09 लाख, महोबा में 1.5 लाख, रमाबाई नगर में 2.68 लाख, कानुपर में 4.75 लाख, रामपुर में 3.7 लाख, वाराणसी में 3.5, जौनपुर में 4.5, लखनऊ में 14.5 लाख समेत कई अन्य इलाकों में भारी रकम जब्त की गयी। गाजियाबाद पुलिस ने रकम जब्त करने के बाद कहा कि इस रकम का कोई लेखा जोखा नहीं है। उधर व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस अपनी पीठ थपथपाने के लिए जबरन कारोबारियों का उत्पीड़न कर रही है।

जबकि पुलिस का तर्क है कि जो भी रकम पकड़ी जा रही है उसके दस्तावेज न मिलने के कारण पैसा जब्त किया जा रहा है। मामला जो कुछ भी हो फिलहाल आयकर विभाग को ऐसी रकम का पता चल रहा है जो बेनामी तौर पर इधर से उधर ले जाया जा रहा है। अब व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है सड़क पर उतरे व्यापारी यह आरोप लगा रहा हैं कि पुलिस चुनाव की आड़े लेकर उनको परेशान कर रही है।

English summary
More than Rs 17 crore has been recovered from different districts of Uttar Pradesh before assembly polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X