क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महबूबा ने मोदी की तारीफ की थी, यही सच है

Google Oneindia News

Gujarat Chief Minister Narendra Modi
दिल्ली (ब्यूरो)। अब साफ हो गया है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। दिल्ली में सिंबर 2011 में हुई राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) की बैठक के दौरान महबूबा मुफ्ती ने नरेंद्र मोदी की तारीफ के जो पूल बांधे थे उसका खुलासा परिषद की कार्यवाही से संबंधित रिकार्डिंग में हुआ है।

मोदी की तारीफ मुफ्ती ने एक मुसलिम व्यापारी के साथ हुई बातचीत के हवाले से की थी। लिहाजा, रियासत में मुख्य विपक्षी दल पीडीपी के खिलाफ सत्ताधारी नेशनल कान्फ्रेंस को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। पहली दफा लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने महबूबा द्वारा मोदी की तारीफ संबंधी बयान को सार्वजनिक किया था। सुषमा ने अहमदाबाद में मोदी के सद्भावना उपवास के दौरान अपने संबोधन में यह खुलासा किया था।

एनआईसी की कार्यवाही से संबंधित रिकार्डिंग के मुताबिक पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अल्पसंख्यकों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण और इस वर्ग तक राजनीतिक दलों की अधिक पहुंच की वकालत की थी। एनआईसी में महबूबा की स्पीच से संबंधित सामग्री को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी वेब साइट पर भी डाला है। महबूबा मुफ्ती ने तामिलनाडू के एक मुसलिम व्यापारी से हुई बातचीत का जिक्र एनआईसी में करते हुए बताया था कि कैसे दस मिनट के उसके प्रस्ताव को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूर कर दिया था।

महबूबा ने कहा था कि मुसलिम वर्ग और अल्पसंख्यकों के प्रति ऐसी सोच की सख्त जरूरत है। महबूबा ने यह भी कहा था कि अगर सभी राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों तक पहुंचेंगे, तो इसके सकारात्मक परिणाम होंगे। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का कहना है कि उन्होंने एनआईसी में अपना बयान लिखित में भी दिया था। अब उनके बयान और नजरिये को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। इससे वह सहमत नहीं हैं।

Comments
English summary
PDP President Mehbooba Mufti praised Gujarat chief minister Narendra Modi for his approach to investment proposals, a transcript of her speech made public after some remarks triggered a row showed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X