क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टाटा समूह भारी उछाल पर, बाजार डेढ़ अरब डालर बढा

Google Oneindia News

ratan tata
मुंबई। टाटा समूह के प्रमुख के तौर पर साइरस मिस्त्री को रतन टाटा का उत्तराधिकारी नामित किए जाने के बाद टाटा समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई और समूह का बाजार पूंजीकरण करीब डेढ़ अरब डालर बढ गया। टाटा समूह की टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा पावर जैसी प्रमुख कंपनियों ने बाजार में तेजी दर्ज की और इसका बाजार पूंजीकरण बढकर करीब 3,80,000 करोड़ रुपए (करीब 73 अरब डालर) हो गया।

कल के मुकाबले समूह के बाजार मूल्यांकन में आज के कारोबार में 7,200 करोड़ रुपए (करीब 1.4 अरब डालर) जुड़े। बाजार मूल्यांकन में सबसे अधिक योगदान इस समूह की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी और देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का रहा। साथ ही टाटा मोटर्स, टाटा पावर, टाटा स्टील और टाटा ग्लोबल बेवरेजेज जैसी कंपनियों का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।

कल बाजार बंद होने के बाद टाटा समूह ने घोषणा की कि साइरस मिस्त्री दिसंबर 2012 में रतन टाटा की सेवानिवृत्ति के बाद समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के अध्यक्ष होंगे। मिस्त्री 2.5 अरब डालर के शापुरजी पलोंजी समूह के प्रबंध निदेशक हैं जिसके पास टाटा सन्स की सबसे अधिक 18 फीसद हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि वे अपने पारिवारिक व्यवसाय से अपने आपको अलग कर लेंगे।

शापुरजी पलोंजी समूह की दो सूचीबद्ध कंपनियों-फोब्र्स एंड कंपनी और गोकाक टेक्सटाईल्स के भी शेयर में तेजी दर्ज हुई। टाटा समूह की जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज हुई उनमें इंडियन होटेल्स, रैलिस, टाटा केमिकल्स, टेंट, वोल्टास, टाटा कम्यूनिकेशंस, टीआरएफ, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्प, ताज जीवीके, बनासर होटेल्स और ओरियेंटल होटेल्स शामिल हैं।

Comments
English summary
Tata Steel Ltd India’s biggest producer, reported an 89 percent drop in fiscal second-quarter group profit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X