क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व चीफ जस्टिस वर्मा ने बोला किरण बेदी पर हमला

Google Oneindia News

Kiran Bedi
दिल्ली (ब्यूरो)। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएस वर्मा भी अब टीम अन्ना के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने टीम अन्ना की सक्रिय सदस्य किरण बेदी की आलोचना करते हुए कहा है कि बिना खर्च किए पैसे के लिए दावा करना अस्वीकार्य है और इससे भी ज्यादा निराश करने वाली बात यह है कि पूर्व पुलिस अधिकारी ने इसे सही ठहराते हुए कहा कि इसे सामाजिक हित पर खर्च किया जा रहा है। जेएस वर्मा ने कहा, 'आप उस पैसे के बारे में दावा नहीं कर सकतीं, जिसे आपने खर्च नहीं किया है। आप इसे उचित नहीं ठहरा सकतीं।'

गौरतलब है कि बेदी पर अपनी यात्रा के लिए बिल को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने का आरोप है। उन पर वीरता पदक का इस्तेमाल कर हवाई टिकटों पर छूट लेने और फिर व्याख्यान के लिए आमंत्रित संगठनों से ज्यादा पैसे लेने जैसे संगीन आरोप लगे हैं। हालांकि अपने बचाव में बेदी ने कहा था कि इससे उन्हें सीधे लाभ नहीं मिलता और इस तरीके से प्राप्त धन को इंडिया विजन फाउंडेशन पर खर्च किया जाता है।

इस गैर सरकारी संगठन का संचालन बेदी करती हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेएस वर्मा ने कहा कि 'मैं हैरान हूं। एक अच्छी अधिकारी ने ऐसा क्यों किया? इसको लेकर दी गई सफाई भी आश्चर्यजनक है।' पूर्व चीफ जस्टिस ने कहा, 'यह काम करना ही ज्यादा निराशाजनक है। आप गलती करते हैं और इसे उचित ठहराकर और गलती करते हैं।' उन्होंने कहा कि हर कोई गलती करता है और आप कोशिश कर गलतियों को सुधार सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'गलतियों को महसूस कीजिए, इसे स्वीकार कीजिए और कोशिश करके इसमें सुधार कीजिए।' वर्मा ने कहा, 'अब मैं यहां आऊं और बिजनेस क्लास का दावा करूं जबकि छूट का प्रयोग कर मैंने यात्रा की है। यह ऐसा ही है कि किसी का पॉकेट मारकर इसे किसी को दे दिया जाए। तो क्या पॉकेट मारने के अपराध को अंजाम नहीं दिया गया?'

Comments
English summary
Hitting out at Team Anna member Kiran Bedi, former Chief Justice of India J S Verma on Sunday said claiming money which one has not spent was "unacceptable" and "more upsetting" is the justification given by the ex-police officer that she was spending for a cause.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X