क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा मायावती सरकार की सबसे मजबूत विकल्प : जेटली

By Ians English
Google Oneindia News

मुरादाबाद, 26 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने मायावती सरकार को भ्रष्ट करार देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सड़क पर उतरकर जनता को विश्वास दिलाएं कि उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव (2012) में भाजपा ही सबसे मजबूत विकल्प है।

शनिवार को मुरादाबाद के मिडटाउन क्लब स्थित नानाजी सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता मायावती के तानाशाही शासन और भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है..लोग अब विकास और सुशासन चाहते हैं।"

कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए जेटली ने कहा, "जनता को एक बेहतर विकल्प की तलाश है..परिस्थतियां बहुत अच्छी हैं..आप लोगों को अपनी पार्टी को बसपा के सबसे मजबूत विकल्प के रूप में पेश करना है। उन्होंने कहा कि जनता तभी आपको चुनेगी जब आप उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे।"

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का विरोध करने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) केंद्र सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आंख मूंदे हुए है..जनता इस असलियत को समझ चुकी है।

केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर प्रहार करते हुए जेटली ने कहा, "मनमोहन सिंह अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। संप्रग सरकार की वर्तमान हालत को देखकर लग रहा है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के समय उसके कई सहयोगी साथ छोड़ देंगे।"

जेटली ने दावा किया कि भ्रष्टाचार और महंगाई से त्रस्त जनता 2014 के लोकसभा चुनाव में संप्रग को सत्ता से बेदखल करके भाजपा को देश की बागडोर सौंपेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को केंद्र की सत्ता में पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी पड़ेगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X