क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: खतरे के निशान के ऊपर बह रही शारदा

By Neha Nautiyal
Google Oneindia News

River
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का जलस्तर लगातार कम होने के बावजूद अभी तक खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

लखीमपुर जिले की पलिया तहसील में बने पुल पर गुरुवार को शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 153.62 मीटर से तीन सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। इससे पहले मंगलवार को नदी का जलस्तर 18 सेंटीमीटर से ऊपर पहुंच गया था।

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ें | जानें मौसम का हाल | सिनेमा की चटपटी खबरें पढ़ें

लखीमपुर खीरी के अपर जिलाधिकारी तुलसीराम ने बताया कि मंगलवार की तुलना में जलस्तर काफी कम हुआ है। पलिया और धौरहरा इलाकों के दो-तीन गांवों के कुछ मकान कटाव के चलते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रभावित लोगों को प्रशासन की तरफ से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

उधर, बहराइच में रेवली-आदमपुर तटबंध पर करीब एक पखवाड़े से हो रहा कटान जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। तटबंध को कटान से बचाने के लिए लगातार बोल्डर और बालू की बोरियां डाली जा रही हैं।

बहराइच के जिला आपदा अधिकारी वीरेंद्र पांडे ने गुरुवार को कहा कि पिछले दिनों की तुलना में कटान की रफ्तार धीमी हुई है। हालात फिलहाल पूरी तरह से काबू में हैं। जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।

महसी और कैसरगंज तहसीलों में तीन-चार गांव भी घाघरा के कटान से प्रभावित हुए हैं। घाघरा, शारदा के साथ-साथ गंगा, यमुना व अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में भी गुरुवार को कमी दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार शाम को सामान्य से लेकर तेज बारिश हुई।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X