क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन में नई सरकार चुनने के लिए मतदान जारी (लीड-4)

By Staff
Google Oneindia News

लंदन, 6 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन में नई सरकार चुनने के लिए मतदान गुरुवार सुबह से जारी है। यह चुनाव पिछले 13 साल के लेबर पार्टी के शासन को समाप्त कर सकता है। साथ ही लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को निर्णायक भूमिका में खड़ा कर सकता है।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने स्कॉटलैंड में अपने संसदीय क्षेत्र में अपनी पत्नी सारा के साथ वोट डाला। उन्होंने मुस्कुराहट बिखेरते हुए चुनावकर्मियों से कहा, "आप सभी को देखकर अच्छा लग रहा है।"

तीनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने दोपहर से पहले ही अपना वोट डाल दिया।

संसद की 649 सीटों और 164 परिषदों के लिए सुबह सात बजे से 50,000 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ और यह रात 10 बजे समाप्त होगा। संसदीय चुनाव के साथ जिन 164 परिषदों के लिए चुनाव हो रहे हैं, उसमें लंदन की 88 सीटें शामिल हैं।

प्रमुख नेताओं में सबसे पहले कंजरवेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरन ने अपनी गर्भवती पत्नी सामंथा के साथ 10.30 बजे आक्सफोर्डशायर के विटने में वोट डाला।

लिबरल डेमोकेट्र के नेता निक क्लेग शेफील्ड हैलन स्थित मतदान केंद्र पर करीब 11.20 बजे पहुंचे। क्लेग की पत्नी स्पेनिश वकील मिरियाम गोंजालेस दुरांतेज भी उनके साथ थीं। वह अपना मत नहीं डाल सकीं क्योंकि उन्हें ब्रिटेन की नागरिकता हासिल नहीं है।

मतदान के दिन युनाइटेड किंगडम इंडिपेंडेंस पार्टी (यूकेआईपी) के उम्मीदवार नाइजल फराज एक हल्के विमान की दुर्घटना में घायल हो गए। 46 वर्षीय फराज यूरोपीय संसद के भी सदस्य हैं।

छह जनमत सर्वेक्षणों में गुरुवार को राष्ट्रीय समाचार पत्र विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के डेविड कैमरन के सत्ता में आने की बात पर एकमत थे।

सर्वेक्षणों में कंजरवेटिव पार्टी को 35 से 37 फीसदी, लेबर पार्टी को 27 से 29 फीसदी और लिबरल डेमोक्रेट्स को 26 से 28 फीसदी मत मिलने की संभावना जताई गई है।

649 संसदीय क्षेत्रों के करीब 4,150 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाला मतदान रात 10 बजे बंद होगा।

थर्क्‍स एंड मैल्टन संसदीय क्षेत्र में एक उम्मीदवार की मौत की वजह से मतदान नहीं हो रहा है। वहां 27 मई को मतदान होगा।

ब्रिटेन में करीब 4.4 करोड़ मतदाता हैं। चुनावों के नतीजे शुक्रवार सुबह आने की उम्मीद है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में इस बार त्रिशंकु संसद की आशंका जताई गई है।

आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी का नेतृत्व डेविड कैमरन, लेबर पार्टी का गॉर्डन ब्राउन और लिबरल डेमोक्रेट का नेतृत्व निक क्लेग कर रहे हैं।

ब्रिटिश निर्वाचन आयोग के मुताबिक वर्ष 1997 में मतदान प्रतिशत 71.4, वर्ष 2001 में 59.54 और वर्ष 2005 में 61.4 प्रतिशत रिकार्ड किया गया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X