क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंबेडकर के विशाल चित्र पर माला चढ़ाएंगे राहुल

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

अम्बेडकर नगर। लगता है कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मायावती को पटखनी देने की ठान ली है। राहुल ने लड़ाई का मोर्चा मायावती के गढ़ अंबेडकरनगर से खोला है। अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब की मूर्ति को सम्मानित करना सीधे-सीधे मायावती के वोट बैंक पर हाथ डालने के बराबर है। पहले तो राहुल ने दलितों के घर रुक कर उनके साथ भोजन कर खुद को दलितों का हितैषी साबित किया। जब दलितों में उनकी साख बन गयी तो राहुल ने सोच विचार कर आगे की रणनीति तैयार की है।

पढ़ें - मायावती के गढ़ में राहुल गांधी की चुनौती

अब ऐसे में माया, राहुल को अंबेडकर की मूर्ति पर माला चढ़ाने की अनुमति देकर अपने पैर पर कैसे कुल्हाड़ी मारें। इसलिए ना तो राहुल को ये अनिमति मिलनी थी और ना ही मिली। कांग्रेसी भी इस बात को बखूबी समझते हैं इसलिए उन्होने इस उलझन का बढ़िया तोड़ निकाला। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने की इजाजत नहीं मिला तो कांग्रेसियों ने बाबा साहब की मूर्ति के बराबर चित्र बनवाया। चित्र को रैली स्थल पर लगाया गया है। सूचना के मुताबिक राहुल अंबेडकर जयंती पर इस चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।

पढ़ें - फेल हुआ राहुल का दलित फॉर्मूला

माल्यार्पण के बाद राहुल कांग्रेस की 125वीं वर्षगांठ के अभियान की शुरुआत करेंगे और 'यात्रा" पर निकलेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, "बाबा साहब की जयंती के अवसर पर राहुलजी हर हाल में अम्बेडकर नगर आएंगे। स्वाभाविक तौर पर राहुल बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करते लेकिन प्रशासन ने इस राह में कई बाधाएं पैदा कर दी है। वे अब बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे।"

जबकि राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस ने माल्यार्पण की अनुमति नहीं मांगी। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता कहते हैं "बाबा साहब जैसी हस्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए, वह भी उनकी जयंती के दिन, मुझे नहीं लगता कि इसके लिए सरकार की अनुमति लेने की कोई आवश्यकता है।" इधर मूर्ति स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी ने कहा, "सुरक्षा व्यवस्था इसलिए है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और कानून-व्यवस्था बने रहे।"

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X