आतंकवादियों की घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर कश्मीर में चौकसी

By Staff
Google Oneindia News

जम्मू, 25 मार्च (आईएएनएस)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में घुसपैठ की नीयत से आतंकवादियों के सीमा पर जमा होने की खबरें मिलने के बाद जम्मू एवं कश्मीर के नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी राज्य के पुलिस प्रमुख ने दी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक कुलदीप खुडा ने बताया कि कुछ दिनों तक शांत रहने के बावजूद पाकिस्तान ने देश में घुसपैठ कराना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सीमा पर आतंकवादियों के देश में घुसपैठ के इरादे से एकत्र होने की सूचनाएं मिलने के बाद सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अत्याधिक चौकस रहने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को निरंतर समर्थन और आतंकवादियों को कश्मीर में घुसपैठ कराया जाना जारी है। हालांकि मुंबई हमलों के बाद घुसपैठ तथा आतंकवादी गतिविधियों में कमी आई है।

उन्होंने कहा, "जहां तक आतंकवाद का प्रश्न है पाकिस्तान के रुख में मुझे कोई बदलाव दिखाई नहीं देता। ऐसे संकेत भी हैं कि पाकिस्तान अपनी सुविधा के अनुसार उसमें इजाफा भी कर सकता है।"

मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए दिखावटी उपायों पर पुलिस प्रमुख ने कहा कि हालात बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।

पुलिस प्रमुख को पक्का यकीन है कि राज्य की स्थितियां पूरी तरह नियंत्रण है। हालांकि राज्य में आतंकवादी अभी भी गतिविधियां चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चुनावों ने पुलिस के समक्ष ऐसा माहौल तैयार करने की चुनौती पेश की है जहां लोग निर्भय होकर मतदान कर सकें। पुलिस प्रमुख ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती प्रत्याशियों, जनसभाओं, प्रचारकों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, मतदान केंद्रों और मतदाताओं की सुरक्षा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 700 से 800 आतंकवादी सक्रिय हैं जिनमें से 40 प्रतिशत विदेशी हैं। उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी आतंकवादी बड़े हमलों को अंजाम दे रहे हैं और स्थानीय लोग उनके मददगार साबित हो रहे हैं।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X