पाक: राइफलों से लैस होंगे 30,000 नागरिक

By Staff
Google Oneindia News

Rifle man
इस्लामाबाद, 24 फरवरी: पाकिस्‍तान के उत्‍तर पश्चिम सीमांत प्रांत में आपराधिक गिरोहों से मुकाबला करने के लिए अब आम नागरिक हथियार उठायेंगे। इसके लिए सरकार यहां के सात जिलों में रह रहे 30 हजार नागरिकों को राइफलों से लैस करेगी।

उत्‍तर पश्चिम के सात जिलों में शरीयत कानून लागू करने की शर्त पर तालीबान के साथ शांति समझौता करने के बाद यहां ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) के गठन करने की योजना बनायी जा रही है। इस योजना के तहत एक विशेष पुलिस बल (ईपीएफ) तैयार किया जाएगा, जिसमें 30,000 नागरिकों को शस्‍त्र प्रदान किये जाएंगे।

प्रांत में काम कर रहे स्टेशन हाउस ऑफिसर्स (एसएचओ) वीडीसी के लिए नागरिकों के नामों की सिफारिश करेंगे। चुने गए नागरिकों को संबंधित जिले के समन्वयन अधिकारियों के नेतृत्व वाली एक समिति द्वारा जांच के बाद राइफलें प्रदान की जाएंगी।

इस संबंध में पाकिस्‍तान के अखबार 'द न्‍यूज' ने एक खबर प्रकाशित की, जिसमें कहा गया है कि एक लंबी प्रक्रिया से गुजरने के बाद सरकार वीडीसी के सदस्यों को इलाके में आपराधिक गिरोहों से मुकाबला करने और आम जनता की मदद करने के लिए तैयार करेगी। इन सभी को राइफलें व परमिट्स प्रदान किये जाएंगे।

अधिकारी के मुताबिक एनडब्ल्यूएफपी के मुख्यमंत्री हैदर होती ने वीडीसी के लिए सदस्यों के चयन में अधिकतम सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। इसके अंतर्गत यदि कोई वीडीसी सदस्‍य आतंकवाद या अपराध से मुकाबला करने में फेल हुआ तो उससे राइफलें वापस ले ली जाएंगी। साथ ही उनका परमिट भी जब्‍त कर लिया जाएगा।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X