पाक में सरकार गठन की प्रक्रिया मार्च तक

पाकिस्तान के कानून मंत्री अफजल हैदर ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा 18 फरवरी को हुए चुनावों के बाद नेशनल असेंबली की सामान्य तथा चारों प्रांतीय असेंबलियों के परिणामों की औपचारिक अधिसूचना कल जारी किए जाने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों का चुनाव परिणाम औपचारिक रूप से तीन मार्च तक घोषित किया जाएगा. हैदर ने कहा अब तक की योजना के अनुसार नवनिर्वाचित नेशनल असेंबली का पहला सत्र संभवतःपांच मार्च को बुलाया जाएगा. कानून मंत्री ने कहा कि नयी संघीय और चारों प्रांतीय सरकारों के गठन की प्रक्रिया मार्च के मध्य तक पूरी हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली सचिवालय पांच मार्च को सत्र बुलाने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर चुका है और संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा भी इसमें कोई विलम्ब नहीं किया जाएगा.
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!