क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार की विफलताओं को लेकर माले का पोल खोल हल्ला बोल रैली

By Staff
Google Oneindia News

पटना 08 फरवरी .वार्ता. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी .माक्र्सवादी लेनिनवादी. माकपा .माले. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्ववाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन .राजग. सरकार की विफलताओं को लेकर आगामी 18 मार्च को राजधानी पटना में .पोल खोल हल्ला बोल. रैली आयोजित करने की घोषणा की है1 भाकपा माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य एवं राज्य सचिव नंद किशोर प्रसाद और राम जतन शर्मा ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना. जन वितरण प्रणाली और गरीबी रेखा से नीचे .बीपीएल. की सूची में बडे पैमाने पर गडबडी की गयी है1 उन्होंने कहा कि इसी तरह कई अन्य सरकारी योजनाओं में भी गडबडी के साथ.साथ बंदरबांट किया गया है1 श्री प्रसाद और श्री शर्मा ने कहा कि इसके अलावा राज्य में कानून..व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गयी है और महिलाओं के साथ आये दिन बलात्कार तथा दहेज हत्या की घटनाएं हो रही है1 बिहार सरकार लाठी गोली के बल पर जन समस्याओं को दबाने का प्रयास कर रही है1 उन्होंने कहा कि सीतामढी जिले में पुलिस हाजत में एक राजनीति दल के कार्यकर्ता की मौत इसका ताजा उदाहरण है1 भाकपा माले नेताओं ने कहा कि 18 मार्च को पटना केगांधी मैदान में पार्टी की आेर से आयोजित .पोल खोल हल्ला बोल रैली से पूर्व 13 फरवरी को खेत.मजदूर सभा के तत्वावधान में एक विशाल धरना. 26 फरवरी को पार्टी की छात्र इकाई की आेर से विधानसभा मार्च और आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर परएसोसियेशन आफ प्रोग्रेसिव वूमेंस .एपवा. की आेर से राजधानी में धरना दिया जायेगा1 उपाध्याय शिव जगबीर1556वार्ता

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X