भाजश हिन्दुत्व की सजग प्रहरीः उमा भारती

By Staff
Google Oneindia News

Uma Bharti
अलवर, 2 फरवरीः भारतीय जनशक्ति (भाजश) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिन्दुत्व से अनाथ हो चुकी हैं. उनकी पार्टी ही हिन्दुत्व की सजग प्रहरी हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भाजश ही असल पार्टी हैं. राजस्थान के चुनावों में पार्टी की भागीदारी को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य में पार्टी बैठक कर निर्णय करेगी जबकि मध्य प्रदेश में वह स्वयं निर्णय करेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार के सभी रिकार्ड तोड़ दिये गये हैं.

उन्होंने कहा कि देश में अब भी अनेक नेता ऐसे हैं जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है उन्हें एक मंच पर आना चाहिये. उनका ध्येय भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना होना चाहिये. आज ईमानदार नेता नेपथ्य में चले गये हैं उन्हें देश हित में आगे आकर संगठित हो शासन की बागडोर संभालने के लिये पहल करनी चाहिये.

विदेशी मूल के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह देश की महिलाओं की अस्मिता का सवाल है. देश में 50 करोड़ महिलायें हैं. श्रीमती सोनिया गांधी की इस देश को जरुरत नहीं हैं. विदेशी मूल का मामला भी चुनावों में विशेष रहेगा. प्रधानमंत्री पद के लिये उनका विरोध हैं और जारी रहेगा. देश की महिलाओं को भी शासन करना आता है.

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रराज सिंघवी ने एक अलग पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य में तीसरे मोर्चे को खड़े करने का दायित्व उन्हें सौंपा गया है जिसमें 13 पार्टियां हैं. सभी पार्टियों को एक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बसपा के अस्तित्व को राजस्थान में नकारते हुये बताया कि राज्य में तीसरा मोर्चा 40 से अधिक सीटे लेगा. तीसरे मोर्चे के बिना राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा सत्ता हासिल नहीं कर सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X