
JOKES: चिंटू ने होमवर्क नहीं किया तो मास्टर ने पूछी वजह, चिंटू ने दिया ऐसा, हो गई धुनाई
JOKES:
1-
संता- अकेले बैठकर मुस्कुरा रहा था।
बंता- क्या हुआ इतना खुश क्यों है?
संता- आज बहुत दिनों बाद उसके मैसेज का रिप्लाई आया।
बंता- अच्छा, क्या कहा उसने?
संता- वो बोली, अगर अगली बार मैसेज किया तो मुंह तोड़कर हाथ में दे दूंगी।

2-
मास्टर जी- तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया?
चिंटू- मैं हॉस्टल में रहता हूं ना।
मास्टर जी- तो?
चिंटू- हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना।
फिर हुई चिंटू की जोरदार धुनाई।
Jokes: तुमने अबतक शादी क्यों नहीं की? कौए का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
3-
भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं।
उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई।
एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?
एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो।
बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी।
Disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है। किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को अपमान करना या उपहास उड़ाना हमारा उद्देश्य नहीं है।