NIFT Exam 2021 : : निफ्ट एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट हुआ जारी, यहां कर सकते हैं चेक
नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने बुधवार 17 मार्च को लिखित एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। निफ्ट प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी को हुआ था। । जिन उम्मीदवारों ने 14 फरवरी, 2021 को आयोजित लिखित प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और एप्लीकेशन नंबर आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। फिलहाल रिजल्ट की वजह से निफ्ट की वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है। जिस कारण वेबसाइट स्लो खुल रही है।
NIFT Result 2021: यूं करें चेक:
- nift.ac.in पर जाएं।
- Result of Written Exam - B.Des./M.Des./MFT/MFM Programmes के लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर में किसी दो को दर्ज कर सब्मिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
-यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।
यहां क्लिक करके डायरेक्ट रिजल्ट देख सकते हैं
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सिचुएशन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद NIFT 2021 काउंसलिंग आयोजित की जाएगी, जहां शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीट की उपलब्धता और उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
निफ्ट बैचलर ऑफ डिजाइन में छह कोर्स ऑफर करता है. ये कोर्स हैं एसेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवियर डिजाइन, लेदर डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन। इसके अलावा इंस्टीट्यूट बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के साथ तीन मास्टर्स प्रोग्राम- मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी भी ऑफर करता है।