क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact check: बाली की G-20 बैठक में पीएम मोदी को दिखाए गए थे 'गो बैक' के पोस्टर? जानें वायरल सच

Google Oneindia News

Fact check: इंडोनेशिया के बाली में हुआ दो दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन 16 नवंबर को खत्म हो गया। इंडोनेशिया के बाद इस विश्व संगठन की अध्यक्षता भारत को सौंपी गई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि, बाली गए पीएम मोदी को विरोध का सामना करना पड़ा। वहां गो बैक मोदी के पोस्टर देखने को मिले।

Fact check Go Back Posters were shown to PM Modi at G 20 meeting in Bali know the truth

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने वालें लोगों ने दावा किया कि यह फोटो बाली की है। जिसे सम्मेलन के दौरान खींचा गया था। लोग दावा कर रहे हैं कि यह वायरल फोटो 15 नवबंर को बाली में ली गई थी। एक यूजर्स ने इस फोटो को शेयर करते हुए तंज कसा कि, ऐसे लाल सूट वाले साहब का स्वागत हुआ। कई लोगों ने भारतीय मीडिया की आलोचना करते हुए लिखा कि, मीडिया ने G-20 के पीएम मोदी के कवरेज में इन तस्वीरों को शामिल नहीं किया।

वायरल हो रही तस्वीर की वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की है। जांच के दौरान हमें पता चला कि, यह तस्वीर फोटोशॉप की गई है। असली तस्वीर अमेरिका की है। जिसमें हाल ही अमेरिका में संपन्न हुए मध्यावधि चुनावों में एक लड़की प्लेकार्डपर रिपब्लिकन उम्मीदवारों को वोट न देने की अपील कर रही है। तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें 1 जुलाई का एक ट्वीट मिला, जिसमें वही महिला नीले रंग का प्लेकार्ड लिए हुए दिख रही है।

Fact check Go Back Posters were shown to PM Modi at G 20 meeting in Bali know the truth

ट्विटर पर @Atchue4AZDems नाम के एक यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में लड़की ने जिस प्लेकार्ड को ले रखा है, उस पर लिखा है कि, रिपब्लिकन को बाहर करने के लिए डेमोक्रेट और निर्दलीय को एकजुट होना चाहिए। इस नवंबर ब्लू को वोट करें। संबंधित नागरिक द्वारा भुगतान किया गया। प्लेकार्ड पर लिखी लाइनों को छोड़कर दोनों तस्वीरें हर तरह से एक जैसी लग रही थीं।

इससे साफ होता है कि, बाली की कहकर वायरल की जा रही तस्वीर इंडोनेशिया की नहीं है। इसे अमेरिका में कही खींचा गया था। वहीं इस तस्वीर को कुछ महीने पहले लिया गया था, जबकि बाली में आयोजन पिछले सप्ताह ही हुआ है। इसके अलावा यह तस्वीर हमें पत्रकार वजाहत अली के एक ट्वीट में देखने को मिली। जिसमें लिखा था, यह महिला चौराहे के बीच में इस प्लेकार्ड को पकड़े हुए है। मुझे अब भी लगता है कि देश महिलाओं और जेनरेशन जेड के गुस्से को कम करके आंक रहा है। वे इसे बैठकर बर्दाश्त नहीं करेंगीं। वे वापस नहीं जाएंगीं।

Fact Check: श्रृद्धा का हत्यारा अफताब मुस्लिम है या पारसी? सामने आई ये अहम जानकारीFact Check: श्रृद्धा का हत्यारा अफताब मुस्लिम है या पारसी? सामने आई ये अहम जानकारी

Fact Check

दावा

बाली गए पीएम मोदी को विरोध का सामना करना पड़ा। वहां गो बैक मोदी के पोस्टर देखने को मिले।

नतीजा

वायरल हो रही तस्वीर की वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की है। जांच के दौरान हमें पता चला कि, यह तस्वीर फोटोशॉप की गई है। असली तस्वीर अमेरिका की है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें

Comments
English summary
Fact check 'Go Back Posters were shown to PM Modi at G 20 meeting in Bali know the truth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X