क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: क्या G20 की बैठक में PM मोदी को किया गया था नजरअंदाज, जानिए वायरल तस्वीर का सच

Fact Check: क्या G20 की बैठक में PM मोदी को किया गया था नजरअंदाज, जानिए वायरल तस्वीर का सच

Google Oneindia News

Fact Check: इंडोनेशिया के बाली में हाल ही में G20 शिखर सम्मेलन खत्म हुआ। भारत को इस सम्मेलन में काफी उत्सुकता से हिस्सा लेते हुए देखा गया। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई बड़े ग्लोबल लीडर से मिले। पीएम मोदी की ग्लोबल लीडर से मिलते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसी बीच एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जिसमें कई विदेशी नेता बैठे हुए दिख रहे हैं लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं हैं। इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को वैश्विक नेताओं ने नजरअंदाज किया है। आइए जानें क्या है इस वायरल तस्वीर का सच?

वायरल तस्वीर में कौन-कौन से नेता?

वायरल तस्वीर में कौन-कौन से नेता?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अन्य ग्लोबल लीडर के साथ एक टेबल पर बैठे हुए हैं। ये तस्वीर एक बैठक की तरह दिख रही है। पीएम मोदी इस बैठक में मौजूद नहीं थे। इस बैठक में मोदी की गैर-मौजूदगी को लेकर उनके आलोचकों ने कई सोशल मीडिया पोस्ट किए हैं।

'इस बैठक से कहां गायब हैं विश्वगुरु मोदी'

'इस बैठक से कहां गायब हैं विश्वगुरु मोदी'

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है। Ashok Swain ने अपने ट्वीट पर लिखा, ''जो बाइडेन ने G20 में एक आपातकालीन बैठक बुलाई, भारत के तथाकथित विश्वगुरु मोदी गायब हैं।'' एख अन्य ट्वीट किया, ''कहां हैं विश्वगुरु।'' बता दें कि पीएम मोदी के समर्थक उन्हें विश्वगुरु बताते हैं।

जानिए क्या है सच?

जानिए क्या है सच?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 नवंबर को पोलैंड के Przewodow गांव में एक मिसाइल हमला हुआ था। ये घटना यूक्रेन पर हो रहे रूसी हमलों के बीच हुई थी। जिस पोलैंड के Przewodow गांव पर हमला हुआ, वह यूक्रेन की सीमा के पास ही है। इसलिए उस वक्त नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) और जी-7 देशों को लगा कि रूस ने ही पोलैंड पर हमला किया था। इससिए नाटो और जी-7 देशों ने जी-20 के दौरान ही एक बैठक बुलाई।

तस्वीर को गलत फैक्ट से किया जा रहा है प्रसारित

तस्वीर को गलत फैक्ट से किया जा रहा है प्रसारित

इस बैठक में सिर्फ नाटो और जी-7 देशों के सदस्य शामिल हुए थे। भारत न तो नाटो का हिस्सा है और ना ही जी-7 देशों में शामिल है। यही वजह से है कि पीएम मोदी इस बैठक में मौजूद नहीं थे।

इसलिए ये कहा जा सकता है कि इस तस्वीर को गलत फैक्ट के साथ प्रसारित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-Fact check: बाली की G-20 बैठक में पीएम मोदी को दिखाए गए थे 'गो बैक' के पोस्टर? जानें वायरल सचये भी पढ़ें-Fact check: बाली की G-20 बैठक में पीएम मोदी को दिखाए गए थे 'गो बैक' के पोस्टर? जानें वायरल सच

Fact Check

दावा

पीएम नरेंद्र मोदी को G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक बैठक में नजरअंदाज किया गया।

नतीजा

नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक बैठक में नजरअंदाज नहीं किया गया है। जो तस्वीर वायरल हुई है, वह नाटो और जी-7 देश के नेताओं की है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Fact Check: Did PM Narendra Modi Was ignored at this G20 meet here is truth behind world leaders pics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X