उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तराखंड कांग्रेस में चुनाव से पहले बदल रहे समीकरण, हरीश रावत के सामने अब किशोर और प्रीतम सिंह

उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश रावत के सामने अब किशोर और प्रीतम सिंह

Google Oneindia News

देहरादून, 23 सितंबर। पंजाब में कांग्रेस के अंदर की कलह खत्म करने के बाद हरीश रावत अब उत्तराखंड की राजनीति पर चुनाव तक पूरा फोकस करना चाहते हैं। लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश रावत के लिए अब पहले जैसे समीकरण नहीं रहे हैं। हरीश रावत के सामने अब नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय चुनौती बनते जा रहे हैं। चुनाव से पहले किशोर उपाध्याय की सक्रियता हरीश रावत के लिए आने वाले समय में चेलेंज खड़ा कर सकता है।

Equations are changing before the elections in Uttarakhand Congress, Kishor and Pritam Singh are now in front of Harish Rawat

2017 चुनाव के बाद बदले चेहरे
2017 विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के अंदर सारे समीकरण बदल गए थे। 2017 चुनाव तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे किशोर उपाध्याय पर हार का सारा ठीकरा फोड़ दिया गया। हरीश रावत केन्द्र की राजनीति करने लगे तो उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन की जिम्मेदारी प्रीतम सिंह को मिली। नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी डॉ इंदिरा ह्दयेश को सौंपी गई। विधानसभा चुनाव की आहट शुरू हुई तो हरीश रावत खेमा सक्रिय होकर अपने करीबियों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने की मांग करने लगा। इस बीच डॉ इंदिरा का अकस्मात निधन हो गया। प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की भूमिका संभालनी पड़ी, और हरीश रावत के करीबी गणेश गोदियाल को कांग्रेस संगठन की अहम जिम्मेदारी मिल गई। इन परिस्थितियों से पहले प्रीतम हरीश रावत के करीबी रहे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी जाते ही प्रीतम हरीश के गुट से अलग हो गए। अब प्रीतम और किशोर हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं।

किशोर बोले, 2017 की हार की समीक्षा हो
चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने एक बार फिर 2017 चुनाव का जिक्र किया है। हरीश रावत का नाम लिए बिना किशोर ने हरीश रावत को घेरते हुए कहा कि वर्ष 2017 का चुनाव हम क्यों हारे, आज तक इसकी समीक्षा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अब जब 2022 का चुनाव सामने है तो उसकी विवेचना होनी चाहिए। मैं तो सीधा-साधा आदमी हूं, उस हार का ठिकरा मेरे सिर फोड़ दिया गया। बता दें कि 2017 में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हरीश रावत ही थे। जो कि दो-दो जगह से विधानसभा चुनाव लड़े और दोनों जगह से हार गए। जबकि वे चुनाव से पहले सीएम भी थे।
हरीश के सामने प्रीतम और किशोर
2017 के विधानसभा चुनाव तक कांग्रेस में हरीश रावत, किशोर उपाध्याय और प्रीतम सिंह एक ही गुट में माने जाते रहे हैं। लेकिन 2022 से पहले तीनों अलग-अलग राह पर हैं। हरीश रावत के खिलाफ जिस तरह से किशोर उपाध्याय और प्रीतम सिंह एक सुर में हमला कर रहे हैं। उससे कांग्रेस के अंदर तेजी से समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं।

हरीश के विराेध में हैं प्रीतम
प्रीतम सिंह पहले ही हरीश रावत के दलित के उत्तराखंड के सीएम बनने की इच्छा पर हरीश रावत को घेरने लगे हैं। प्रीतम ने हरीश रावत से पूछा कि 2002 में बनना चाहिए था, 2012 और 2013 में भी बनना चाहिए था। इतना ही नहीं प्रीतम ने शायराना अंदाज में पूछा कि बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते। राजनीति के जानकार इसको प्रीतम के हरीश रावत पर तंज मान रहे हैं। हरीश रावत और प्रीतम में कांग्रेस की सरकार आने पर सीएम के लिए दो बड़े चेहरे माने जा रहे हैं। ऐसे में हरीश रावत के दलित चेहरे पर दांव खेलने से प्रीतम इस बात को समझ चुके हैं कि हरीश रावत अपना दूसरा विकल्प पार्टी के अंदर दलित चेहरे को दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें-'उत्तराखंड में भी हो दलित सीएम', हरीश रावत के ऐलान में छिपा है गहरा राज, जानिए असली कहानीये भी पढ़ें-'उत्तराखंड में भी हो दलित सीएम', हरीश रावत के ऐलान में छिपा है गहरा राज, जानिए असली कहानी

Comments
English summary
Equations are changing before the elections in Uttarakhand Congress, Kishor and Pritam Singh are now in front of Harish Rawat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X