क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
Navratri 2019: बिजनेस में लाभ के अवसर लेकर आ रही है नवरात्रि
नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से 7 अक्टूबर 2019 तक रहेंगी। नवरात्रि की शुरुआत कन्या राशि के चंद्रमा से होगी और समापन मकर के चंद्र के साथ होगा। वहीं शुरुआत में सूर्य का नक्षत्र हस्त रहेगा तथा 29 सितंबर को बिजनेस का प्रतिनिधि ग्रह बुध तुला राशि में गोचर करेगा। यह ग्रहीय स्थितियां बिजनेस के लिए काफी हद तक लाभदायक रहेगी, लेकिन कुछ राशि वालों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने में सावधानी रखना होगी।
आइए अलग-अलग राशि के अनुसार जानते हैं किसके लिए कैसी रहेंगी नवरात्रि की ग्रहीय स्थितियां...

नया कार्य प्रारंभ करने का योग
- मेष: मंगल की राशि होने के कारण प्रॉपर्टी, कृषि उत्पादों, अनाज आदि से जुड़ा व्यापार करने वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा। व्यापार में विस्तार करना चाहते हैं तो अवश्य करें, योजना सफल होगी। नया कार्य भी प्रारंभ कर सकते हैं।
- वृषभ: इस राशि के व्यापारियों के कार्य में एकदम से तेजी आएगी क्योंकि इस दौरान बुध तुला राशि में गमन करने वाला है। समुद्रपारीय देशों से बिजनेस में लाभ होगा। लग्जरी आइटम, कपड़े, ज्वेलरी, आर्टिफिशियल वस्तुओं के व्यापार में लाभ होगा।
- मिथुन: मिथुन राशि के लोगों के लिए बिजनेस में तरक्की का समय है। यदि पुराने समय में कोई योजनाएं बना रखी हैं तो उन्हें धरातल पर लाने का समय आ गया है। मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त होगा। बिजनेस में कोई साझेदार मिलेगा।
- कर्क: इस राशि के व्यापारियों को निवेश में सावधानी रखना है। साझेदारी में यदि बिजनेस है तो पारदर्शिता जरूर रखें। किसी बड़े प्रोजेक्ट में बिना सोचे समझे शामिल होने से पहले सारे पक्ष अच्छे से विचार कर लें। नया कार्य प्रारंभ करने का योग है।
यह पढ़ें: Navratri 2019: आपकी राशि के लिए कैसी है शारदीय नवरात्रि की ग्रह स्थितियां?

बिजनेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा
- सिंह: सिंह राशि के जातकों के बिजनेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं आने से मानसिक तनाव महसूस करेंगे। एक सप्ताह नया कार्य बिलकुल प्रारंभ ना करें। प्रॉपर्टी के बिजनेस से जुड़े लोग अभी अपने प्रोजेक्ट रोक दें।
- कन्या: कन्या राशि के जो लोग खानपान, होटल व्यवसाय आदि से जुड़े हुए हैं उनके लिए जबर्दस्त लाभ का अवसर आ रहा है। अपने काम को बढ़ाने के लिए और लोगों की जरूरत पड़ेगी। अनाज के व्यापारियों को बड़ा ठेका मिल सकता है।
- तुला: सौंदर्य प्रसाधन, आभूषण, आर्टिफिशियल फ्लावर-ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम के व्यापारियों को लाभ। इस दौरान बस यह ध्यान रखें कि नया कार्य प्रारंभ ना करें, पुराने का विस्तार कर सकते हैं। बिजनेस में निवेश की योजना सफल होगी।
- वृश्चिक: इस राशि के लिए समय अनुकूल है। प्रॉपर्टी के बिजनेस में निवेश करेंगे। कृषि उत्पादों से बिजनेस से जुड़े लोगों को बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। अनाज, कपड़ा व्यापारियों को लाभ। ऑटोमोबाइल के कार्य में गिरावट दर्ज होगी।

मानसिक मजबूती और आत्मविश्वास से कार्य करेंगे...
- धनु: बिजनेस में बदलाव का वक्त है। अनुपयोगी कार्यों को छोड़कर नया लाभ देने वाला कार्य करें। डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस इस समय लाभ देने वाला है। पीली वस्तुओं, अनाज, दाल के व्यापार में तेजी आएगी। साझेदारी के कार्यों में हानि की आशंका है।
- मकर: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ, बिजनेस में तेजी रहेगी। अन्य बिजनेस में थोड़ा अप-डाउन रहेगा, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। व्यापार विस्तार के लिए बड़ा निवेश कर सकते हैं।
- कुंभ: कुंभ राशि के जातकों को व्यापार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ेगा। मानसिक मजबूती और आत्मविश्वास से कार्य करेंगे तो अवश्य सफल होंगी। नए स्टार्टअप के लिए समय उत्तम है। युवाओं को बिजनेस से जुड़ने के अवसर मिलेंगे। धन में वृद्धि होगी।
- मीन: समुद्रपारीय देशों से जो लोग बिजनेस कर रहे हैं या किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं, उन्हें लाभ प्राप्त होगा। कुल एसेट में वृद्धि होगी। फिशरीज, डेयरी प्रोडक्ट, लेदर के कार्यों में तेजी आएगी। होटल इंडस्ट्री के लिए समय सामान्य है।
यह पढ़ें: Navratri 2019 : जैसी आपकी कामना, वैसा होगा भोग, तो मिलेगा उत्तम फल