क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ujjwala scheme: राजस्थान सरकार देगी 500 रुपए में सिलेंडर

Ujjwala scheme: सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के 73 लाख बीएपएल उज्ज्वला गैस के कनेक्शन धारियों को बड़ी राहत दी है।

Google Oneindia News
Ujjwala scheme

Ujjwala scheme: उज्ज्वला गैस के कनेक्शन धारियों के लिए खुशखबरी है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद आगामी 1 अप्रैल से राज्य में बीपीएल और उज्जवला गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव को पत्र लिख कर तीनों गैस कंपनियों से राज्य में दोनों श्रेणियों के गैस उपभोक्ताओं की जानकारी मांगी है.मंत्रालय से उपभोक्ताओं की संख्या मिलने पर सालाना खर्च का वास्तविक आकलन होगा।

गहलोत सरकार चुनावी मोड में आ गई है. अब उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी गृहणियों और बीपीएल उपभोक्ताओं को 500 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से साल में 12 सिलेंडर देगी.एक अप्रैल से यह योजना लागू होगी.माना जा रहा है किराज्य सरकार महंगाई से कुछ राहत देने की कोशिश के साथ वोट बैंक साधने का काम चूल्हे पर जलने वाली गैस से करेगी.अगले साल हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह घोषणा कांग्रेस के कोर वोट बैंक में विश्वास जताने के लिए की गई है.

इस घोषणा से राजस्थान की पूरी आबादी में से लगभग 73 लाख परिवारों को फायदा होगा.इससे महंगाई के इस दौर में आमजन पर आर्थिक बोझ कम हो सकेगा.लेकिन राज्य सरकार खर्च के बोझ तले दब जाएगी.खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव को पत्र लिख कर तीनों गैस कंपनियों से राज्य में दोनों श्रेणियों के गैस उपभोक्ताओं की जानकारी मांगी है.

राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अफसरों ने बताया कि केन्द्र सरकार राज्य के उज्जवला कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 200 रुपए की सब्सिडी दे रही है.इस तरह से 200 रूपए छूट के बाद अभी सिलेंडर उज्जवला कनेक्शधारियों को 906 रूपए में मिल रहा हैं.

अब एक अप्रैल से राज्य सरकार इस सिलेंडर को उज्जवला कनेक्शधारियों को 500 रूपए में देगी.और इस तरह केंद्र से मिलने वाली 200 रूपए की छूट के बाद करीब 406 रूपए प्रति सिलेंडर का भार खुद वहन करेगी.

राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा के दौरान सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घरेलू गैस सिलेंडर की महंगाई से जूझ रही गृहणियों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की थी.इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधान सभा में बजट में यह घोषणा भी कर दी.जानकारी के अनुसार 73 लाख बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा.

तेल कंपनियां बीते एक वर्ष से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा रही हैं.राजस्थान में 1106 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहा है.ग्रामीण क्षेत्रों में तो उज्जवला गैस कनेक्शनधारी महिलाओं ने सिलेंडर भराना छोड़ फिर से जंगल से लकड़ी लाकर फिर से चूल्हे की शरण ले ली है.लेकिन शहरों में गृहणियां महंगे सिलेंडर के बोझ से परेशान हैं.उधर कंपनियां सिलेंडर की कीमतों पर लगाम नहीं लगा सकती हैं।

उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं की संख्या

  • IOOC-29.09 लाख
  • BPCL-20.86 लाख
  • एचपीसीएल-19.25 लाख

इसी तरह राजस्थान से बीपीएल श्रेणी में 4.04 लाख उपभोक्ता की संख्या

  • इंडियन ऑयल -2.49 लाख
  • बीपीसीएल-77 हजार
  • एचपीसीएल-78 हजार

अर्थ ऑवर: CM गहलोत के निवास पर एक घंटा बंद रही बिजली, मोमबत्ती जलाकर खाया खानाअर्थ ऑवर: CM गहलोत के निवास पर एक घंटा बंद रही बिजली, मोमबत्ती जलाकर खाया खाना

Comments
English summary
Electricity shut down for one hour at CM Gehlot's residence, read details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X