क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान सरकार 26/11 हमले की पीड़िता का सपना पूरा कर रही है: राहुल गांधी

आपको बता दें कि देविका रोटावन वो युवती हैं, जो 26 नवंबर, 2008 के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले का शिकार हुई थीं।

Google Oneindia News

Rahul Gandhi

Rajasthan: राजस्थान सरकार 26/11 आतंकी हमले में घायल हुई एक महिला के घर के सपने को साकार कर रही है। राहुल गांधी ने शनिवार को यह बात कही।यह महिला बाद में इस मामले में गवाह बन गई। एक ट्वीट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नौ वर्ष की उम्र में देविका रोतवान मुंबई में हुए 26/11 हमले में घायल हो गई थीं और फिर देश के लिए न्याय सुनिश्चित करने को लेकर मामले में गवाह बनी।

गांधी ने हिंदी में किये गये ट्वीट में कहा कि हाल ही में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में भी भाग लिया। राहुल ने कहा, ''उनकी देशभक्ति का सम्मान करते हुए राजस्थान सरकार खुद का एक घर होने के उनके सपने को साकार कर रही है। देविका आप पर गर्व है।''

आपको बता दें कि देविका रोटावन वो युवती हैं, जो 26 नवंबर, 2008 के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले का शिकार हुई थीं. पाकिस्‍तान से आए आतंकियों ने उस रोज मुंबई को दहला दिया था. देविका रोटावन (तब 9 साल 11 महीने की थी) इस हमले की सबसे कम उम्र की गवाह बनी, जिसकी पहचान पर कसाब को फांसी हुई थी.

'घटना के बाद जिंदगी ठहर सी गई'

देविका ने बताया था कि 26 नवंबर, 2008 को वह जब मुंबई में थी, तो कसाब ने उसके पैर में गोली मारी थी. घटना के कई साल बाद देविका ने एक इंटरव्‍यू में कहा, ''उस हमले के बाद से मानो हमारी जिंदगी ठहर सी गई. आतंकियों के डर से पड़ोसी और रिश्तेदारों ने भी दूरी बनाना शुरू कर दिया था. हमें रहने के लिए मकान तक नहीं मिल रहा था. पापा एक छोटी सी नौकरी करते थे. भाई को भी काम नहीं मिल रहा था.''

आईपीएस अफसर बनने का है सपना

देविका के पिता नटवरलाल ने कहा कि मुंबई हमले के बाद मेरी बेटी से उसके स्‍कूल में पढ़ने वाले बच्‍चों ने भी दूरी बना ली थी. लोग हमसे बतियाते नहीं थे. ऐसी दुखद यादें रही हैं कि आज सिहरन हो उठती है. उन्‍होंने कहा कि देविका का सपना आईपीएस अफसर बनने का है।

Rajasthan govt: कीटनाशकों के छिड़काव में मदद के लिए गहलोत सरकार किसानों को किराये पर देगी ड्रोनRajasthan govt: कीटनाशकों के छिड़काव में मदद के लिए गहलोत सरकार किसानों को किराये पर देगी ड्रोन

Recommended Video

Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra का अंत Jammu Kashmir में 30 जनवरी को ही क्यों ? | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Rajasthan government is trying to full fill dream of 26/11 attack victim's house said Rahul Gandhi on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X