क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब: मंत्री धालीवाल बोले- बादल गुनहगार हुए तो बचेंगे नहीं, हमारी सरकार दोषियों को सजा दिलाएगी

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधा। धालीवाल ने कहा कि, एसआईटी ने सुखबीर सिंह बादल को बरगाड़ी बेअदबी मामले में सम्मन जारी किया है। उन्‍हें अब राहत नहीं मिलने वाली। दोषी हुए तो सजा मिलेगी। धालीवाल ने कहा कि, कई लोग सरकार से सवाल कर रहे थे कि आप चुप क्यों हैं? मैं कहूंगा कि, हम चुप नहीं थे बल्कि पूरी कानूनी कार्रवाई कर रहे थे।

Punjab: Minister Kuldeep Singh Dhaliwal Talk On former deputy CM sukhbir badal case

बता दें कि, कुलदीप सिंह धालीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसके बाद उन्‍होंने चंडीगढ़ में मीडियाकर्मियों के सवालेां के जवाब दिए। धालीवाल ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर अकाली दल और कांग्रेस सरकार ने इसे गंभीरता से लिया होता तो अब तक न्याय मिल जाता। उन्होंने कहा कि अकाली दल का इतिहास बताता है कि यह पार्टी धर्म के नाम पर वोट लेने आई है और जब यह घटना हुई तब अकाली दल की सरकार थी। उस समय उनका ढाई साल का कार्यकाल था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने भी 5 साल में इसे गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेस के कार्यकाल में कोटकपुरा गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसकी जेल में मृत्यु हो गई, लेकिन उसकी मृत्यु कैसे हुई, इसके बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। मंत्री ने कहा कि वे सभी मिले हुए थे।

सवालों के घेरे में सुखबीर बादल
उन्होंने कहा कि बेअदबी के समय सुखबीर बादल गृह मंत्री थे, उन्हें सभी पंजाबियों और सिखों को जवाब देना चाहिए कि कोटकपुरा और बहबल कलां में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे सिखों पर गोली चलाने का आदेश किसने दिया? किस अफसर ने ये आदेश दिए थे और यह गोली कैसे चली? उन्होंने सवाल किया कि अकाली दल के नेता उस स्थान पर क्यों नहीं पहुंचे जहां गोलीबारी हुई थी। इन सभी सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए। मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि जिसने गोली चलाने और आग लगाने का आदेश दिया वह इस घटना का मुख्य दोषी है।

मान सरकार दिलाएगी न्याय
मंत्री धालीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता ने जिस उम्मीद से आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया है, उसके लिए सरकार हर वादे को पूरा करेगी और न्याय दिलाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों को साढ़े 7 साल लगे लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला। मान सरकार अपने पहले 5 वर्षों में वह सब कुछ करेगी जो पिछली सरकारों ने नहीं किया। हमारे गुरु की बेअदबी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और बहबल कलां और कोटकपुरा कांड के आरोपियों को भी जेलों में बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा मंत्री धालीवाल ने कहा कि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन पंजाब सरकार की नीति और नीयत साफ है। चुनाव से पहले उनके द्वारा किए गए हर वादे पर पहरा दिया जाएगा। यह हिसाब हम पंजाबियों को ही नहीं गुरु साहिब को देने जा रहे हैं। माननीय सरकार दोषियों को बर्दाश्त और माफ नहीं करेगी।

मक्का मस्जिद के पूर्व इमाम को सुनाई गई 10 साल की सजा, सऊदी क्राउन प्रिंस के खिलाफ फूटा गुस्सामक्का मस्जिद के पूर्व इमाम को सुनाई गई 10 साल की सजा, सऊदी क्राउन प्रिंस के खिलाफ फूटा गुस्सा

Comments
English summary
Punjab: Minister Kuldeep Singh Dhaliwal Talk On former deputy CM sukhbir badal case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X