
पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 11,000 दिव्यांग कर्मचारियों का परिवहन भत्ता किया बहाल

पंजाब सरकार ने 11,000 दिव्यांग कर्मचारियों का परिवहन भत्ता बहाल कर दिया है। अब उन्हें 1000 रुपए प्रति माह यह भत्ता मिलेगा। इसे पिछली सरकार के दौरान बंद कर दिया गया था। भत्ता बहाल किए जाने की घोषणा सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉक्टर बलजीत कौर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर मलोट में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह के दौरान की।
उन्होंने बताया कि यह स्कीम छठेे वेतन आयोग के लागू होने के दौरान बंद कर दी गई थी। अब संबंधित कर्मचारियोें को एक हजार प्रति महीने कन्वेंस अलाउंस मिलेगा। इस मौके पर जहां 12 दिव्यांगजनों को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं 219 लाभार्थियों को 26 लाख रुपए के कृत्रिम अंग बांटे गए।
पंजाब के शिक्षा सिस्टम में फेरदबल की कवायद, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने संभाली कमान
इसके अलावा पंजाब अनुसूचित जाति भू विकास और वित्त कारपोरेशन की तरफ से 57 लाख रुपए के लोन मंजूर पत्र दिए गए। कैबिनेट मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अब से 60 प्रतिशत अपंगता की जगह पर 40 प्रतिशत वाले सरकारी दिव्यांग मुलाजिम अपने शहर के नज़दीक तबादला करवा सकते हैं। डॉ.बलजीत कौर ने कहा कि पेंशन घोटाले की जांच जारी है, 90 हजार फर्जी पेंशन पाने वालों का खुलासा हुआ है।