क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड के लोगो को जाम से मिलेगी राहत, एलिवेटेड रोड और फोर लेन के निर्माण का कार्य तेजी है जारी

राजधानी के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। रांची में जिस तरह से एलिवेटेड रोड और फोर लेन के निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, उससे आने वाले दिनों में रांचीवासियों को जाम व बड़े वाहनों की परेश

Google Oneindia News

रांची,21 अगस्त: राजधानी के लोगों को जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। रांची में जिस तरह से एलिवेटेड रोड और फोर लेन के निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है, उससे आने वाले दिनों में रांचीवासियों को जाम व बड़े वाहनों की परेशानी से निजात मिलेगी।

hemant seron

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राजधानी रांची में 666.13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकन गोलचक्कर तक एलिवेटेड सड़क, नेवरी विकास विद्यालय बूटी मोड़- कोकर चौक-कांटाटोली-नामकुम तक फोर लेन सड़क और अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ की सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने राजधानी को जाम मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

एलिवेटेड रोड और फोर लेन के निर्माण में आई तेजी

1 नेवरी विकास, बूटी मोड़- कोकर चौक- कांटाटोली- नामकुम तक फोरलेन1 नेवरी विकास, बूटी मोड़- कोकर चौक- कांटाटोली- नामकुम तक फोरलेन

समस्या - विकास से बूटी मोड़, कोकर, कांटाटोली, नामकुम दुर्गा सोरेन चौक तक अभी 12 मीटर चौड़ी सड़क है। इस रूट पर तीन प्रमुख जंक्शन होने से अक्सर जाम की स्थिति रहती है।

ऐसा होगा फोर लेन - 16 किमी लंबी इस सड़क की चौड़ाई 22 से 25 मीटर होगी। फाेर लेन में आधा मीटर चौड़ा डिवाइडर, रोड के दोनों ओर 2-2 मी. चौड़े ड्रेनेज व फुटपाथ बनेंगे। बूटी मोड़-कोकर चौक पर फ्लाईओवर बनेगा, ताकि वाहन सीधे कांटाटोली फ्लाईओवर से होते हुए नामकुम की ओर निकल जाएं।

यह होगा फायदा - बूटी मोड़ पर बरियातू और कोकर व विकास से आनेवाले वाहन टकराते हैं। जाम लगा रहता है। फ्लाईओवर बनने से विकास- कोकर रूट के वाहन बिना रुके निकल जाएंगे।

2 सिरमटोली फ्लाईओवर बन जाने से एमजी रोड का दबाव कम होगा

समस्या - कोकर-राजेंद्र चौक का ट्रैफिक ऊपर से निकलने से नामकुम-डंगराटोली रूट, चुटिया- बहुबाजार और चुटिया-सुजाता चौक रूट में जाम में लगते हैं। एमजी रोड में भी जाम लगा रहता है।

क्या होगा - कांटाटोली फ्लाईओवर की लंबाई 2.24 किमी व सिरमटोली आरओबी सह एलिवेटेड रोड की लंबाई 2.34 किमी होगी। दोनों बनने से 4.60 किमी लंबा कॉरिडोर बन जाएगा।

ये होगा फायदा - इसके बनने से कोकर- राजेंद्र चौक का ट्रैफिक ऊपर ही ऊपर निकल जाएगा। इस रूट के लोगों को कांटाटोली और बहु बाजार के जाम से नहीं जूझना होगा। इस रूट में आने वाले तीन-चार कट में भी लोग नहीं फंसेंगे। इससे लोगों का समय बचने के साथ इंधन की भी बचत होगी।

3 सात साल से अटका था मामला, अब अरगोड़ा चौक- कटहल मोड़ पथ होगा चौड़ा

समस्या - 7 साल से अरगोड़ा चौक-कटहल मोड़ रोड के चौड़ीकरण का काम रुका हुआ था, अब शुरू हो जाएगा। इसके नहीं बनने से इस मार्ग पर लगातार जाम लगा रहता है।

क्या होगा - सड़क चौड़ीकरण- मजबूतीकरण, पुनर्निर्माण होगा। अरगोड़ा चौक से 1.85 किमी तक दो लेन फिर 1.85 से 5.30 किमी. कटहल मोड़ तक फोर लेन बनेगा।

फायदा - इसके निर्माण से कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों को सुविधा होगी। जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।

Comments
English summary
People of Jharkhand will get relief from jam, the work of construction of elevated road and four lane is going on in full swing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X