
पुरी: कुल्टा समाज की धर्मशाला के लिए CM नवीन ने दी एक एकड़ जमीन और 3 करोड़
ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कुल्टा समाज के लोगों के लाभ के लिए पुरी में धर्मशाला बनाने के लिए एक एकड़ जमीन मंजूर की है. पुरी के सोनामुखी में जमीन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित धर्मशाला के लिए विशेष समस्या कोष से तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी है.

हर साल कुल्टा समाज के लाखों लोग भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी आते हैं। कुल्टा समाज के एक प्रतिनिधि समूह ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनके आवास और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए धर्मशाला स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
ओडिशा मुख्यमंत्री ने प्रशासन को इस संबंध में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कुल्टा समाज मंदिरों का निर्माण कर गांवों में जगन्नाथ संस्कृति की स्थापना, प्रबंधन और प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। पुरी के पास रामचंडी मंदिर भी कुल्टा समाज का एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है।
ये
भी
पढ़ें-
ओडिशा
सरकार
ने
अर्थव्यवस्था
को
बढ़ावा
देने
के
लिए
7
नीतियों
को
दी
मंजूरी