क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनोहर लाल सरकार खेती में पानी बचाने वाले किसानों को दे रही 7000 रु प्रति एकड़, जानिए क्या है योजना

By वनइंडिया हिंदी स्टाफ
Google Oneindia News

चंडीगढ़, 15 जून। हरियाणा में मनोहर लाल सरकार ने सालों पुरानी पानी की समस्या को सुलझाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने धान की खेती न करने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने की तैयारी की है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी मुहैया कराएगी। जिससे उन्हें उन फसलों की खेती करने के लिए बढ़ावा मिलेगा। जिसमें कम पानी खर्च होता है।

Mera pani Meri virasat Yojna of Haryana govt

इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के मूल निवासी किसान ही लाभ उठा सकते हैं। किसानों को धान की जगह अन्य फसलें उगानी होगी। सरकार ने यह भी कहा कि वह मक्का और दालों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। जिससे इन फसलों की खेती करने में मदद मिलेगी।

इसके साथ ही सरकार सिंचाई की समस्या से निपटने के लिए किसानों को धान की सीधी बिजाई पर प्रति एकड़ 4,000 रुपये दे रही है। सब्सिडी हासिल करने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर विजिट करके ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। बता दें कि हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में धान की खेती हमेशा से चिंता का विषय रही है। इसकी वजह ये है कि इस फसल में बड़ी मात्रा में पानी की जरूरत होती है। जिससे इन राज्यों में जल की कमी हो जाती है। एक अनुमान के मुताबिक, एक किलो चावल पैदा करने के लिए 2,000-5,000 लीटर पानी खर्च होता है।

मौजूदा समय में देश के कई राज्य इन दिनों गिरते भूजल स्तर की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में किसानों के सामने सिंचाई की गंभीर समस्या खड़ी होती दिख रही है। लिहाजा इससे निपटने के लिए सरकारें अपनी तरफ से तमाम कोशिश करती नजर आ रही हैं। हरियाणा में मोटे अनाज, तिलहन और दालों को बोने से कई अन्य फायदे भी नजर आ रहे हैं। इसमें फसल जलने से होने वाला प्रदूषण भी कम होगा। इसके अलावा पशुओं को चारा भी मिल सकेगा। खाद्य तेल के आयात पर भारत की निर्भरता भी कम हो जाएगी। मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा भी बढ़ेगी।

मनोहर लाल सरकार की ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर नीति की हो रही सराहना, उत्तराखंड सरकार भी अपनाएगीमनोहर लाल सरकार की ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर नीति की हो रही सराहना, उत्तराखंड सरकार भी अपनाएगी

Comments
English summary
Mera pani Meri virasat Yojna of Haryana govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X