
झारखंड में 8 जनवरी को मिलन समारोह का लिया गया निर्णय

रांची,8 दिसंबर: हरिगुटू स्थित महासभा कला संस्कृति भवन परिसर में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. बबलू सुंडी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सांगठनिक कार्यों पर मंत्रणा की गई। वही सांगठनिक विस्तार हेतु आपसी सहमति से प्रभार सौंपा गया। बैठक में आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा सर्वसम्मति से 8 जनवरी 2023 को उपरुम जुमूर, सामाजिक मिलन समारोह चाईबासा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
उपरुम-जुमूर, आगामी महाधिवेशन, कुड़मी-महतो आदिवासी मांग के विरोध तथा शहीद दिवस जैसे विभिन्न कार्यों के माध्यम से संगठन को सक्रिय बनाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही उपरुम-जुमूर के आयोजन संबंधी विभिन्न तैयारी समितियों को लेकर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय कमेटी से सुशील सवैंया, अंजू सामड, प्रकाश पुरती, महर्षि महेन्द्र सिंकू, नितिन जामुदा, दारे बोदरा, सोमा जेराई, गब्बर सिंह हेम्ब्रम, झारखंड प्रदेश कमेटी से गोबिंद बिरुवा, शंकर चातोम्बा, सिकंदर हेंब्रम, शंकर सिद्दू, जोन हेम्ब्रम, तुलसी बारी, जिला कमेटी से गलाय चातोंबा, जीत सिंह जोजो, सत्यव्रत बिरुवा, नरेश हेस्सा, अनुमंडल कमेटी से एलिस बोदरा, अयन सुंडी, बहादुर कालुंडिया, शकुंतला गुईया, सत्येन्द्र लागुरी, आशीष तिरिया, जोगेश्वर पिंगुवा, कमलेश बिरूवा, बंधुराम सोय आदि उपस्थित थे।