क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेमंत सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर निशाना- हमारा गढ़ छोड़ें अपना गढ़ तो संभाल लें

रांची,9 अक्टूबरः झारखंड में सियासी गतिरोध तो अब थम गई है, लेकिन बीजेपी ने आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी इन दिनों जेएमएम का गढ़ कहे जाने वाले संथाल को भेदने में जुटी है. बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी

Google Oneindia News

रांची,9 अक्टूबरः झारखंड में सियासी गतिरोध तो अब थम गई है, लेकिन बीजेपी ने आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी इन दिनों जेएमएम का गढ़ कहे जाने वाले संथाल को भेदने में जुटी है. बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी लगातार संथाल को दौरा लगातार कर रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि झारखंड की सियासत में सत्ता का रास्ता संथाल से होकर ही जाता है. इसलिए बीजेपी की ने संथाल में अभी से ही माहौल बनाना शुरू कर दिया है.

hemant

अपने गढ़ को तो संभाल लें पहले

वहीं सीएम हेमंत सोरेन संथाल वाली सियासत पर बीजेपी और बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे गढ़ की तो बात छोड़ें वो अपने गढ़ को तो संभाल लें पहले. अभी 2024 आने तो दीजिए ,पूरा राज्य तैयार है. चुनाव कभी भी हो हम लोग हमेशा तैयार रहे हैं, हमारे सिपाही को सिर्फ खटखटाने की जरूरत है अस्त्र शस्त्र लेकर सोते हैं. जबकि बाबूलाल मरांडी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता लगातार राज्य सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने में जुटे हुए हैं. बाबूलाल ने सीधे सीधे सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जो बीजेपी को समाप्त करना चाहते हैं उनका रास्ता होटवार की तरफ जाता है.

संथाल का सियासी गणित
संथाल में कुल 18 विधानसभा की सीट
देवघर ,गोड्डा , पाकुड़, साहेबगंज जिले शामिल
साल 2014 चुनाव में बीजेपी 8 सीट, जेएमएम के खाते में 5, कांग्रेस 3, जेवीएम 2 सीट
साल 2019 में जेएमएम के पास 9, बीजेपी 4 सीट कांग्रेस के पास 4, जेवीएम 1 सीट

जेएमएम के वरिष्ठ नेता और विधायक स्टीफन मरांडी ने बाबूलाल पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबूलाल ने जेवीएम में भी बहुत प्रयास किया था, पर संथाल में अपनी पकड़ न जेवीएम में बना पाए, न बीजेपी में बन पाया है. वो पकड़ संताल में कर पाना उनके लिए आसान नहीं है, वो अपना प्रयास कर रहे हैं, पर उनका प्रयास सफल नहीं हो पाएगा. बाबूलाल संथाल में कोई फैक्टर नहीं बन पाएंगे. उनका कहीं कोई पकड़ ही नहीं है.

Comments
English summary
CM Soren and Babulal Marandi came face to face with Santhal, Chief Minister said this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X