क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रांची में कव्वाली, मुशायरा का लीजिए आनंद, हेमंत सोरेन सरकार सजाएगी महफिल

राज्य सरकार अक्टूबर या नवंबर माह में सूफी महोत्सव का आयोजन करेगी। पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। यह भव्य आयोजन रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन बाबा रिसालदार

Google Oneindia News

रांची,27 सितंबरः राज्य सरकार अक्टूबर या नवंबर माह में सूफी महोत्सव का आयोजन करेगी। पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। यह भव्य आयोजन रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन बाबा रिसालदार के दरगाह के बगल के मैदान (नेपाल हाउस के सामने) में होगा। एक दिन के इस आयोजन में सूफी गायकों, कव्वालों व मुशायरों की महफिल सजेगी। इसमें कई वीवीआइपी भी शिरकत करेंगे।

hemant

चार हजार श्रोताओं के लिए हो रहा प्रबंध

राज्य सरकार द्वारा इस आयोजन के लिए इवेंट मैनेजर के चयन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सूफी महोत्सव में बुलाए जानेवाले सूफी गायकों व अन्य कलाकारों की सूची भी तैयार कर ली गई है, जिनमें से उपलब्ध गायकों व कलाकारों को इस आयोजन में बुलाया जाएगा। इस वृहत आयोजन में में जहां वाटरप्रूफ पंडाल और वृहत स्टेज बनाया जाएगा, वहीं चार हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। यहां वीआइपी रूम, ग्रीन रूम, आफिस रूम, वाच टावर आदि की भी व्यवस्था होगी।

स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे

पूरा पंडाल 24 हजार वर्गफीट में होगा। कार्यक्रम में देश के बड़े दिग्गजों के अलावा स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। बता दें कि बिहार तथा कुछ अन्य राज्यों में सूफी महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता रहा है। झारखंड में इस तरह के भव्य सूफी महोत्सव का आयोजन पहली बार होगा। इस महोत्सव के दौरान दो घंटे का सिट एंड ड्रा कंपटीशन, एक घंटे का उद्धाटन समारोह तथा पांच घंटे का कार्यक्रम होगा।

इनमें से उपलब्ध कलाकार सजाएंगे महफिल

सूफी गायन : गायक हर्षदीप कौर, जावेद अली, ऋचा शर्मा (इनमें से एक)।
कव्वाली गायन : कुतुबी ब्रदर्स, निजामी ब्रदर्स, टीना परवीन (इनमें से एक)।
मुशायरा : आदिल रशीद, ज्ञान रंजन, सुमन मुस्कान, मुनव्वर राणा, मुसाहिद पाशा, शंभु शिखर, डा. सुरेश अवस्थी (इनमें से तीन)।

English summary
Hemant Soren government will decorate the gathering
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X