क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा: अनिल विज बोले, 'बढते जाना है, इंडिया हंसते जाना हैं' प्रेरित करेगा

मशहूर गायक बी प्राक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों के समर्थन में आ गए हैं। बी प्राक ने कहा कि मूसेवाला के कातिलों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, तभी मूसेवाला की आत्मा को शांति मिलेगी। साथ ही उसके माता-पिता को भी तभी चैन मिलेगा।

Google Oneindia News
Haryana Anil Vij b prak song coronavirus

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ''बढते जाना है, इंडिया हंसते जाना हैं'' गीत लोगों को हमेशा ही प्रेरित करेगा और लोगों में हिम्मत भरेगा तथा चुनौतियों से उभरने की प्रेरणा भी देगा। विज आज यहां प्रसिद्ध गायक बी.प्राक के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज हमारे बीच महान कलाकार बी. प्राक हैं, मैं उनका अपने कार्यालय में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि गायक बी. प्राक पहले भी मेरे इस कार्यालय में आए हैं और उस समय पर कोरोना की लहर चल रही थी और सारे देश में लॉकडाउन चल रहा था तब बहुत ही कठिन दिन चल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे और चारों ओर निराशा थी तथा लोग पूरी तरह निराश थे।

विज ने कहा कि लोग निराशा को भूलें और उनमें आत्मविश्वास आए, हौसला आए और ताकत आए इसके लिए मैंने बी. प्राक को एक गाना लिखने के लिए कहा और इन्होंने ''बढते जाना है, इंडिया हंसते जाना हैं''गीत लिखा और बनाया।

गृह मंत्री ने कहा कि महान कलाकार बी. प्राक के इस गाने में उनके स्वयं के कोरोना के दौरान के दो वीडियो क्लिप भी दिखाए गए हैं जिसके लिए वे गायक बी. प्राक का आभार भी प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा वातावरण चार्ज हैं और हम सबको बढ़ते जाना है और इंडिया को हंसते हुए आगे जाना है।

इस मौके पर प्रसिद्ध गायक बी. प्राक ने कहा कि जब देश में कोविड का दौर चल रहा था उस समय मैं अनिल विज जी के पास आया और तब विज साहब बीमार चल रहे थे, परंतु फिर भी वे 5-5 हजार लोगों से मिल रहे थे, लोगों के दुखों को जान रहे थे और उनका समाधान करने में लगे हुए थे। कोविड के दौर में लोगों की हौंसला अफजाई के लिए मेरी श्री विज जी से बातचीत हुई और फिर यह गीत ''बढते जाना है, इंडिया हंसते जाना हैं'' को बनाया गया। उन्होंने कहा कि जिसने भी यह गीत देखा उन सभी लोगों ने इस गीत को काफी सराहा है और बहुत ही अधिक संदेष आए हैं कि यह गीत उन्हें काफी प्रभावी भी लगा है।

उन्होंने बताया कि इस गीत को इसलिए बनाया गया है कि वे लोगों को प्रेरित और उत्साहित कर सकें। उन्होंने कहा कि बेशक हमने इस लड़ाई को जीता है और आगे भी इस प्रकार की लडाईयों से जीतते रहेंगे क्योंकि हमारे देष के लोगों में ऐसी लड़ाई को लड़ने की बहुत ही ताकत है। उन्होंने कहा कि यह गाना दिल से बनाया गया है इस गाने की सहायता के लिए उन्होंने आजतक के पत्रकार सतेन्द्र चौहान का भी धन्यवाद किया।

हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी होली की शुभकामनाएंहरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी होली की शुभकामनाएं

बी. प्राक ने गृह मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली की प्रषंसा करते हुए कहा कि विज सभी को इतना अधिक स्नेह और आषीर्वाद देते हैं और इनका स्नेह और आषीर्वाद सभी को मिलता रहता है। बी. प्राक ने कहा कि मैं एक कलाकार हूं, और मेरा मानना है कि संगीत और कला से किसी का भी दिल जीता जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि दुख और निराशा को गीत-संगीत से बहुत हद तक दूर किया जा सकता हैं। उन्होंने अपने गीतों की जानकारी देते हुए कहा कि तेरी मिटटी गाना भी ट्रिब्यूट किया गया है। उन्होंने बताया कि कलाकार अपने गीतों से लोगों को जागरूक कर सकता हैं।

Comments
English summary
Haryana Anil Vij b prak song coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X