क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धनबादवासियों को झारखंड सरकार का तोहफा, दांदुघटु से तालबेडिया के बीच बनेगा पुल, 7.3 करोड़ का बजट

झारखंड सरकार ने एक और उच्चस्तरीय पुल के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। पुल धनबाद जिला के दांदुघटु से तालबेडिया के बीच जोडिया पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल का निर्माण किया जाएगा।

Google Oneindia News
Jharkhand CM Hemant Soren

झारखंड सरकार ने एक और उच्चस्तरीय पुल के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। उच्च स्तरीय पुल धनबाद जिला के केलियासोल प्रखंड के दांदुघटु से तालबेडिया के बीच जोडिया पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल का निर्माण किया जाएगा।

लंबे समय से ग्रामीणों को थी पुल की मांग
पुल निर्माण को लेकर स्वीकृति झारखंड सरकार के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने तीन जनवरी को दी। इस पुल के निर्माण से आसपास के 15 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। पुल की मांग लंबे समय से ग्रामीणों की ओर से की जा रही थी। स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सरकार से इसकी मांग करते हुए अनुशंसा की थी। इसी आलोक में सरकार ने पुल की आवश्यकता को देखते हुए स्वीकृति प्रदान की। पुल की लंबाई 178.72 मीटर होगी। इसकी कुल लागत सात करोड़ तीन लाख 13 हजार रुपये है। 24 माह में पुल निर्माण कार्यालय आदेश जारी होने के बाद तय सीमा पर बनाना होगा।

इन गांवों को होगा सीधा लाभ
इस पुल के निर्माण से तालबेड़िया, लेदाहरिया, सालापुर, सातभिठिया, मोहुलडंगाल, सीधाडंगाल, सहरघुटु, गुलियाडीह, बेनागड़िया, दहीबाड़ी, रांगामाटी, पतलबाड़ी, कैथाडीह, अग्रसेनपुर, पलसिया आदि गांव के 25 हजार ग्रामीणों को इससे सीधा लाभ मिलेगा। निर्माण कार्य पूरा कराने की जिम्मेवारी ग्रामीण कार्य विभाग के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को दी गई है।

ये भी पढ़ें:- गिरिडीह में बोले सीएम हेमंत सोरेन, जल्द निकलेंगी हजारों वेकैंसियांये भी पढ़ें:- गिरिडीह में बोले सीएम हेमंत सोरेन, जल्द निकलेंगी हजारों वेकैंसियां

दोनों साइड एप्रोज रोड का निर्माण प्राथमिकता
योजना के संबंध में स्पष्ट कहा गया है कि भविष्य में यदि भूमि विवाद के कारण कोई योजना स्थगित अथवा निरस्त होती है, तो उक्त स्थिति में इसकी सारी जबावदेही कार्यपालक अभियंता की होगी। प्रधान सचिव ने स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया है। दोनों साइड एप्रोज रोड के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर काम करने के लिए कहा गया। कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल नरेंद्र कुमार ने कहा है, कलियासोल में पुल निर्माण कार्य को लेकर स्वीकृति सरकार ने दी है। 24 माह में पुल निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इसके निर्माण से बड़ी आबादी को लाभ होगा। 179 मीटर लंबी पुल के लिए 7.3 करोड़ का बजट है।

Comments
English summary
Dhanbad bridge will be built from Dandughtu to Talbedia Jodiya at a cost of 7 crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X