क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा-'राजस्थान में गहलोत सरकार का इकबाल खत्म हो गया'

Google Oneindia News

अजमेर, 7 जून। भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सरेआम बदमाश सड़कों पर माताओं, बहनों, बच्चियों का जीना मुश्किल कर दिया है। लेकिन सरकार बाड़े में बंद होकर क्रिकेट खेल रही है रही है इस भीषण गर्मी में आमजन पानी,बिजली व चिकित्सा के लिए तरस रहा है तो भी सरकार व प्रशासन की नींद नही जग रही है।

diya kumari

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा आमजन के हित मे अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से धन भेज रही है लेकिन यह सरकार आमजन तक पहुंचाने में नाकाम रही है ऐसी सरकार को एक दिन रहने का हक नहीं है। भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल पर देश में सबसे ज्यादा वेट लगाकर महंगाई को बढ़ाने का काम किया है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार एक्साइज ड्यूटी घटाकर राहत दी है।

Subhash Banuda : कौन है सीकर का शूटर सुभाष बानूड़ा जो Sidhu Moose Wala हत्याकांड में शामिल? Subhash Banuda : कौन है सीकर का शूटर सुभाष बानूड़ा जो Sidhu Moose Wala हत्याकांड में शामिल?

गहलोत सरकार झूठी व फरेबी सरकार है। अपने घोषणा चुनावी घोषणा पत्र को रद्दी की टोकरी में डालकर किसानों का कर्ज माफी की बात हो या बेरोजगारों को भत्ता देने की बात हो भूल गई है। सभा से पूर्व रैली के कार्यकर्ता ब्यावर, पुष्कर, केकडी, मसूदा व विधानसभा से आए कार्यकर्ता 10 बजे से ही सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आते रहे 11 बजे रैली कुन्दनगर से रवाना होकर कलक्ट्रेट पहुंची, जहां पर आमसभा में परिवर्तन हो गई।

इस सभा को प्रदेश मंत्री वंदना नोगिया, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, सरिता गेना, नवीन शर्मा, बी.पी. सारस्वत,राजेन्द्र विनायका, पुखराज पहाड़िया, होनहार सिंह राठौड़, दिनेश नायक, शक्तिसिंह रावत, अर्जुनसिंह रावत, मुकेश कंवर राठौड़, अशोकसिंह रावत, चेतन गोयर, भंवरलाल बुला, सुभाष वर्मा, शक्तिसिंह राठौड़,आदि ने सम्बोधित किया।

संचालन जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत व पवन जैन ने किया।सभा के अंत मे सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी कर महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिस में चोपट होती कानून व्यवस्था,बिगड़ती बिजली,पानी व चिकित्सा के साथ ही गोचर भूमि पर अतिक्रमण और चारे पानी की समस्या पर ध्यान आकर्षित किया।

रैली में जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, सूरज करण मेघवंशी, वीरेंद्र सिंह कानावत, भैरू भाई गुर्जर, ,सुनीता यादव, सुदर्शन इंदौरिया, सत्यनारायण चौधरी, महेंद्र सिंह मझेवला, राजेंद्र महावर, उर्मिला कुमावत, प्रेमराज जाट, अनिता बैरवा, करण सिंह रावत, रामाकिशन गुर्जर,प्रकाश रावत, शक्ति सिंह राठौड, लक्ष्य जैन, दिलीप शर्मा, किशोर सिंह सांगरवास, गणपत सिंह, मुकेश चौधरी, भूपेंद्रसिंह शक्तावत, विभद्रसिंह आदि मौजूद रहे। भिनाय प्रधान संपत सांखला के नेतृत्व में करीब 121 कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए।

Comments
English summary
BJP MP Diya Kumari said that the Iqbal of Gehlot government in Rajasthan is over
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X