क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब: शिक्षकों को विदेश भेजने की तैयारी में भगवंत मान सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन

इस प्रग्राम का सारा खर्च फुलब्राइट फैलोशिप्स (Fullbright Fellowships) द्वारा किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चयनित किेए गए शिक्षकों को उक्त प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 6 सप्ताह की ड्यूटी पर भेजने की अनुमति दी

Google Oneindia News
भगवंत मान

पंजाब सरकार अब 6 सप्ताह के लिए शिक्षकों को ड्यूटी पर विदेश भेजने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार फुलब्राइट फैलोशिप-2023 द्वारा एप्लीकेशन शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार ब्यूरो या शैक्षिक और सांस्कृतिक मामले यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ईडब्ल्यूएस यूएस आधारित स्टेट ईडब्ल्यूएस यूएस आधारित फुलब्राइट टेकिंग एक्सीलेंस एंड अचीवमेंट (एफटीईए) प्रोग्राम के तहत भारत में काम कर रहे रैगुलर शिक्षकों की एप्लीकेशन मांगी गई हैं जिसके लिए 6वीं व 12वीं तक पढ़ाने वाले इंग्लिश, समाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित व स्पैशल एजुकेशन शिक्षक अप्लाई कर सकते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम 6 सप्ताह तक होगा जोकि जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक करवाया जाएग।

इस प्रग्राम का सारा खर्च फुलब्राइट फैलोशिप्स (Fullbright Fellowships) द्वारा किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चयनित किेए गए शिक्षकों को उक्त प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 6 सप्ताह की ड्यूटी पर भेजने की अनुमति दी जाएगी लेकिन उन्होंने यह प्रोग्राम करने उपरान्त शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब में कम से कम 5 साल या सर्विस पूरी करनी होगी। इस प्रोग्राम के तहत प्राप्त की गई ट्रेनिंग के आधार पर ही पंजाब के अन्य शिक्षकों को ट्रेनिंग की जाएगी।

कोर्स को पूरा करने के बाद शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब में रोजाना अपनी हाजिरी देनी होगी। हाजिरी पूरी न होने पर कर्मी के विरुद्ध विभाग और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रोग्राम के लिए विदेश जाल रहे शिक्षकों का अगर कोई जान या माल का नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदार विभाग की नहीं होगी।

उम्मीदवारों द्वारा इसकी एप्लीकेशन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 तक है। इस संबंधी अधिक जानकारी USIEF की वैबसाइट https://www.usief.org.in पर उपलब्ध है। इच्छुक व योग्य शिक्षक अपनी एप्लीकेशन इच्छा से सिंधी USIEF की वैबसाइट पर जमा करवा सके हैं। इसकी जानकारी एस.सी.ई.आर.टी. को [email protected] और [email protected] पर देंगे।

English summary
Bhagwant Mann government is preparing to send teacher abroad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X