क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MCD चुनाव: आप का वादा- सरकार बनी तो कर्मियों के खाते में हर महीने के पहले हफ्ते में पहुंचेगा वेतन

Google Oneindia News

आम आदमी पार्टी (आप) ने एलान किया है कि एमसीडी में उसकी सरकार बनने पर कर्मचारियों के खाते में हर महीने के पहले हफ्ते में तनख्वाह पहुंच जाएगी। पार्टी का दावा है कि वह हर हाल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी को पूरा करेगी और भाजपा शासन की तरह सफाई कर्मचारियों का शोषण नहीं होने देगी।

mcd

आप नेता दुर्गेश पाठक का कहना है कि आप सफाई कर्मचारियों को मान सम्मान देगी और उनका वेतन भी समय पर मिलेगा। उनकी मांगों को भी पूरा किया जाएगा। वहीं, भाजपा ने बार-बार वादा करने के बावजूद 25 हजार अस्थायी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया। कैशलेश इलाज, हेल्थ कार्ड जैसी सुविधाओं का वादा भी पूरा नहीं किया गया। सफाई कर्मचारियों को घर की कीमती चीजों को बेचकर इलाज कराना पड़ता है।

आधुनिक मशीनें उपलब्ध होने के बावजूद सफाई कर्मचारियों को नालों में उतरकर सफाई करनी पड़ती है। इस कारण उन्हें कई बीमारियों से भी जूझना पड़ता है और एमसीडी उन्हें कोई इलाज मुहैया नहीं कराती है। उन्होंने इन मुद्दों का हवाला देते हुए एमसीडी को भाजपा से मुक्त कराने के लिए जनता से अपील की।

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव का प्रचार तेज कर दिया है। आप ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, पूर्व सांसद महाबल मिश्रा समेत कई स्टार प्रचारकों ने 60 क्षेत्रों में जनसंवाद किया।

दिल्ली में पूरे देश के मुकाबले सबसे कम महंगाई दर, CM केजरीवाल ने आंकड़ों के साथ किया दावा दिल्ली में पूरे देश के मुकाबले सबसे कम महंगाई दर, CM केजरीवाल ने आंकड़ों के साथ किया दावा

पार्टी ने जनसभा के माध्यम से एमसीडी के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम शुरू किया है। जनसंवाद, पदयात्रा, डोर-टू-डोर के माध्यम से आप नेताओं ने संदेश दिया कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को जो भी जिम्मेदारियां दीं, उन्होंने बखूबी निभाया है। दिल्ली का एक-एक व्यक्ति जानता है कि जब से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार आई है, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा आदि बहुत काम हुए हैं।

Comments
English summary
AAP's promise: salary will reach the workers' account in the first week
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X