क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AAP नेता दुर्गेश पाठक ने पूछा- BJP नेताओं के पास इतना पैसा कहां से आया?

Google Oneindia News
AAP leader Durgesh Pathak

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक और एमसीडी के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी को लेकर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोग बचपन से कुछ मुहावरे सुनते हैं, जोकि चाल चलन का हिस्सा बन जाता है, एक मोरे सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का और दूसरा एक फिल्मी है, मेरे पापा दी ग्रेट. इन मुहावरों को बीजेपी नेता आदेश गुप्ता और श्याम जाजू ने चरितार्थ किया है, लोकपाल ने तीन नोटिस भेजा और पूछा कि आपके नाम पर तकरीबन 40 संपति हैं ये कहां से आई, जबकि 2017 में जब वो पार्षद बने तो उनके नाम पर एक गाड़ी भी नहीं थी, अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है, आपका कौनसा बिजनेस मॉडल है ?

दरअसल, लोकायुक्त ने आदेश गुप्ता और श्याम जाजू को नोटिस दिया था, किसी साधारण आदमी को नहीं, आदेश गुप्ता मेयर और पार्टी अध्यक्ष रहे हैं.जबकि, श्याम जाजू बीजेपी के प्रभारी रहे हैं. इन्होंने पार्टी के पते पर कम्पनी रजिस्टर कराई, सरकारी बंगले पर तो रजिस्टर करवा भी नहीं सकते. ऐसे में लोग कहने लगे हैं कि ये तो सिर्फ एक झांकी है, इन्हीं चीजों की वजह से दिल्ली एमसीडी डूबी. कहीं ये मेयर पद का दुरपयोग तो नहीं है? लोकायुक्त को जवाब नहीं दिया, बीजेपी के निगम पार्षदों की आय की जांच होनी चाहिए.

आदेश गुप्ता और श्याम जाजू की संपत्ति कहां से आई?- MLA
वहीं, विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है और आदेश गुप्ता और श्याम जाजू ये बताएं कि इतनी संपत्ति के लिए पैसा कहां से आए? कंपनी का दफ्तर बीजेपी के कार्यालय के पते पर रजिस्टर कराई गई, जबकि ऐसा नहीं हो सकता तो कहीं इसके पीछे सुनियोजित तो नहीं? जेपी नड्डा जी को इस बारे में पता था या नहीं, अगर पता था तो कुछ एक्ट क्यों नहीं किया? कहीं नीचे से ऊपर तक का मामला तो नहीं है.

24 जनवरी के बाद जनता BJP दफ्तर का करेगी घेराव
उन्होंने आगे कहा कि एक काउंसलर को 300 रुपए प्रति मीटिंग मिलता है, पार्षद या प्रदेश अध्यक्ष की कोई तनख्वाह भी नहीं होती, अगर जांच हो जाए तो बीजेपी के बहुत लोग जेल जाएंगे. ऐसे में हम बीजेपी को 2 दिनों का समय देते हैं कि श्याम जाजू और आदेश गुप्ता बताए कि पैसा कहां से आया. बीजेपी उनके खिलाफ कार्रवाई करें वर्ना 24 जनवरी के बाद जनता सड़क पर होगी और बीजेपी के दफ्तर का घेराव करेंगे.

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना चाहती है आप, अरविंद केजरीवाल करेंगे 90 विधानभाओं का दौरा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना चाहती है आप, अरविंद केजरीवाल करेंगे 90 विधानभाओं का दौरा

दुर्गेश पाठक बोले-इतने समय में किसी की तनख्वाह नहीं बढ़ी
इस दौरान बीजेपी नेता आदेश गुप्ता द्वारा सौरभ भारद्वाज के खिलाफ मानहानि का दावा करने के बयान पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि मानहानि का मुकदमा वो कर लें, लेकिन पहले जवाब दें कि ये पैसा कहां से आए? वो भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब दें. आप इसे दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार कह रहे हैं या पद का दुरपयोग कर अर्जित की गई अधिक संपत्ति का मामला है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि ये हमारा प्रश्न है, कि इतना पैसा कहां से आया इतने समय में किसी की तनख्वाह नहीं बढ़ी इनकी कैसे बढ़ गई.

Comments
English summary
AAP leader Durgesh Pathak Where did BJP leaders get so much money from
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X