keyboard_backspace

देहरादून: 'पढ़ो दून-बढ़ो दून' का दूसरा चरण अगस्त से होगा शुरू- सीडीओ नीतिका खंडेलवाल

जिला प्रशासन की ओर से पढ़ो दून-बढ़ो दून अभियान का दूसरा चरण अगस्त में शुरू होगा। पहले चरण में जिले में करीब 32 हजार निरक्षरों को साक्षर बनाया गया था। मार्च में हुए थर्ड पार्टी ऑडिट में भी इसकी पुष्टि हुई थी।

Google Oneindia News

शिमला, 24 जुलाई। जिला प्रशासन की ओर से पढ़ो दून-बढ़ो दून अभियान का दूसरा चरण अगस्त में शुरू होगा। पहले चरण में जिले में करीब 32 हजार निरक्षरों को साक्षर बनाया गया था। मार्च में हुए थर्ड पार्टी ऑडिट में भी इसकी पुष्टि हुई थी।

Padho Doon Badho Doon

अब छूटे हुए लोगों को साक्षर करने और साक्षर हो चुके लोगों के रिवीजन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीडीओ नीतिका खंडेलवाल ने बताया कि पिछले वर्ष जिले के निरक्षर लोगों को साक्षर करने के लिए बढ़ो दून-पढ़ो दून कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी।

यह भी पढ़ें: देहरादून-मसूरी घूमने आए 13 पर्यटकों को पुलिस ने पकड़ा, फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में चार अरेस्ट

इसके तहत करीब 33 हजार लोगों को साक्षर बनाया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोग वो हैं, जो नियमित तौर पर अभ्यास नहीं करते। इसलिए हो सकता है कि वो अपना नाम लिखना भी भूल गए हों। इसलिए उनके रिवीजन और छूटे लोगों को साक्षर बनाने के लिए अगस्त से दूसरे चरण की शुरूआत की जाएगी।

Comments
English summary
The second phase of Padho Doon-Badho Doon will start from August- CDO Nitika Khandelwal
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X