keyboard_backspace

छत्तीसगढ़ः सात माह में चार लाख 87 हजार मरीजों का मोबाइल मेडिकल यूनिट से हुआ उपचार

Google Oneindia News

रायपुर। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 14 नगर निगमों में पैथालाजी टेस्ट सुविधायुक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया गया था। कैंप के माध्यम से आसपास के लोगों का स्वास्थ्य जांच करने के अलावा बीमारी दूर करने दवाएं भी दी जा रही है।सात माह में मोबाइल मेडिकल यूनिट से चार लाख 87 हजार से अधिक मरीजों का उपचार करने के साथ उन्हें दवाइयां और जरूरतमंद मरीजों का लैब टेस्ट भी किया गया। अपने ही वार्ड में अपने ही घर के पास, मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट की बस पहुंचने और चंद मिनटों में ही जांच के बाद दवा मिल जाने पर इसमें इलाज कराने आने वाले मरीज खुश हैं।

mobile medical unit did treatment of four lakh 87 thosuand people

अभी तक 9,455 शिविर आयोजित कर चार लाख 87 हजार 384 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर लाभांवित किया गया। रायपुर में सबसे अधिक 2,552 शिविर में एक लाख 22 हजार 832 मरीज लाभांवित हुए हैं। कोरबा में 1060 कैंप में 50,159, बिलासपुर में 682 कैंप में 50,180, दुर्ग में 687 कैंप में 33,800 और राजनांदगांव में 669 शिविर में 32,132 मरीज लाभांवित हुए हैं।

इसी तरह भिलाई में 515 कैंप में 33,202, रिसाली में 347 कैंप में 18,443 भिलाई-चरोदा में 339 कैंप में 18,027, अंबिकापुर में 550 कैंप में 25,623, जगदलपुर में 609 कैंप में 26,765, रायगढ़ में 603 कैंप में 31,592, कोरिया चिरमिरी में 241 कैंप में 10,617, बीरगांव में 308 कैंप में 16,932 मरीज लाभांवित हुए हैं।

दाई-दीदी क्लीनिक में 28880 मरीज हुए लाभांवित

तीन नगर निगम रायपुर, बिलासपुर और भिलाई नगर निगम के लिए दाई-दीदी क्लीनिक शुरू की गई। सात माह में दिनों में 468 कैंपों में 28 हजार 880 महिलाएं लाभांवित हुई है।

Comments
English summary
mobile medical unit did treatment of four lakh 87 thosuand people
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X