keyboard_backspace

मध्य प्रदेश:कोरोना से बेसहारा हुए परिवार और बच्चों को 5000 रुपए पेंशन देगी सरकार

Google Oneindia News

भोपाल, मई 24। कोरोना की दूसरी लहर ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। कई बच्चे अनाथ हो गए। ऐसे बच्चे , जिनके माता-पिता कोरोना वायरस की चपेट में आकर दुनिया छोड़कर चले गए, उन बेसहारा बच्चों के लिए मध्य प्रदेश सरकार आगे आई है। मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से बेसहारा हुए बच्चों और परिवारों को हर महीने मुफ्त राशन, 5000 रुपए पेंशन के साथ-साथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देंगी।

Madhya Pradesh government will give Rs 5000 pension, free ration and education to families and children destitute from Corona.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है। कोरोना संक्रमण से अपनों को खो चुके परिवारों को इस तरह की मदद देने वाला मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें। उन्होंने कहा पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो उनकी पत्नी काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज दिया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़कर रख दिया है, कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन गए और कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनमें मासूम बच्चों के सिर से अपने पालक अपने पिता का साया उठ गया है। ऐसे बच्चों के सामने जीवन व्यापन की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने फैसला किया है कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कमाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। ताकि बच्चों को जीवन व्यापन के लिए परेशान न होना पड़े, ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा निशुल्क प्रबंध किया जाएगा, ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। पात्रता न होने के बाद भी इन्हें फ्री राशन दिया जाएगा। परिवार में कोई ऐसा सदस्य हैं जो काम-धंधा करना चाहे तो सरकार गारंटी पर उन्हें बिना ब्याज का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि वे फिर से अपना काम-धंधा जीवन व्यापन के लिए शुरू कर सकें।

सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसे दुखी परिवारों को हम बेसहारा नहीं छोड़ सकते, उनका सहारा प्रदेश की सरकार है, ऐसे बच्चों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो प्रदेश के बच्चे हैं। प्रदेश उनकी मदद करेगा, प्रदेश उनकी चिंता करेगा।

कमलनाथ के 'इंडियन कोरोना' वाले बयान पर शिवराज ने सोनिया गांधी को घेरा, बोले- धृतराष्ट्र हैं क्‍या?कमलनाथ के 'इंडियन कोरोना' वाले बयान पर शिवराज ने सोनिया गांधी को घेरा, बोले- धृतराष्ट्र हैं क्‍या?

English summary
Madhya Pradesh government will give Rs 5000 pension, free ration and education to families and children destitute from Corona.
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X