keyboard_backspace

EMC पर केजरीवाल सरकार ने लॉन्च किया एक वेब एप्लिकेशन, शिक्षकों को इसके जरिए मिलेगी शिक्षण सामग्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जून 30। आंत्रप्रिन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (ईएमसी) पर शिक्षकों के लिए सूचना साझा करने और रीयल-टाइम डेटा एकत्र करने के लिए दिल्ली सरकार ने वेब एप्लिकेशन लॉन्च की है। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया।

Manish sisodia

इस दौरान उन्होंने कहा कि ईएमसी केवल एक योजना मात्र नहीं है बल्कि दिल्ली के स्कूलों के करिकुलम का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि असल जीवन के उद्यमियों, आंत्रप्रिन्योर्स के साथ संवाद कर उनके सफर को स्टूडेंट्स के लिए समझना महत्वपूर्ण है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने आंत्रप्रिन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (ईएमसी) की प्रगति की समीक्षा की और ईएमसी से संबंधित टीचिंग-लर्निंग मटिरियल को सभी स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षकों और ईएमसी कॉर्डिनेटर्स तक बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए वेब एप्लिकेशन लॉन्च किया। इस ऐप के माध्यम से सभी शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों के लिए ईएमसी से संबंधित संसाधनों और शिक्षण सामग्री को साझा किया जाएगा। साथ ही, ईएमसी क्लासेज का रियल टाइम डेटा एकत्र किया जा सकेगा और सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि इसमें हर ईएमसी टीचर्स की प्रतिक्रिया ली जा सकती है। ऐप के माध्यम से शिक्षक सभी ईएमसी संसाधनों का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स की सफलता की कहानियां भी इकट्ठा की जाएंगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ईएमसी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ताकि हर स्टूडेंट अपने ज्ञान का वास्तविक जीवन में उपयोग कर सके। उन्होंने बताया कि ईएमसी की इकाइयों में उद्यमियों की सफलता की कहानियों को साझा करने के साथ-साथ उन्हें बहुत सी एक्टिविटीज भी करने को दी जाती है। इसमें एक माइक्रो-रिसर्च प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसके अंतर्गत बच्चे 5 उद्यमियों और 5 नौकरी करने वाले लोगों से उनके पेशे से संबंधित प्रश्न पूछते है ताकि बच्चे ये समझ बना सके कि किस पेशे के क्या लाभ और क्या हानियां है। फिर हम उद्यमियों के साथ लाइव इंटरेक्शन करते हैं।

Comments
English summary
Kejriwal government launched a web application on EMC
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X