keyboard_backspace

UP: गेहूं बेचने की सहूलियत अब किसानों को मिलेगी उनके घर पास,सीएम योगी ने दिए क्रय केंद्र बढ़ाने के निर्देश

Google Oneindia News

लखनऊ। कृषि कानूनों को लेकर किसान धरने पर बैठे है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम योगी ने गेंहू खरीद में तेज लाने के निर्देश के साथ ही 72 घंटे में उपज का भुगतान देने के अधिकारियों को दिए है। सीएम योगी के निर्देशों के बाद अकेले सहकारिता विभाग ही राज्य में इस बार 5000 से अधिक क्रय केंद्र स्थापित करेगा।

CM Yogi Adityanath gave instructions to buy wheat from the farmers house

अपर मुख्य सचिव सहकारिता एमवीएस रामीरेड्डी के मुताबिक, अधिकांश क्रय केंद्र गांवों में स्थित साधन सहकारी समितियों पर ही स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों के सहायता से सहकारिता विभाग 35 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदेगा। अपर मुख्य सचिव सहकारिता के मुताबिक, विभाग की तरफ से इस बार गेहूं खरीद के लिए 3500 क्रय केंद्र प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर क्रय केंद्रों की संख्या अब 5000 की गई है। यह संख्या और बढ़ाई जा सकती है।

किसानों को विभाग SMS भेजकर बताएगा कहां है क्रय केंद्र
अपर मुख्य सचिव सहकारिता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सीजन के अपेक्षा इस बार 1500 क्रय केंद्र बढ़ाए गए है। जिससे किसानों को घर के पास गेहूं बेचने में सहूलियत हो जाएगी। बता दें कि, विभाग द्वारा किसानों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर बताया जाएगा कि उनके घर के करीब कौन सा केंद्र है।

सबसे अधिक 24 लाख टन पीसीएफ खरीदेगा
अपर मुख्य सचिव रामीरेड्डी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने इस सीजन में 55 लाख एमटी गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। इसमें से करीब 66 फीसदी गेहूं सहकारिता विभाग खरीदेगा। पिछली बार 27 लाख एमटी खरीद सहकारिता विभाग ने खरीदे थे, इस बार 35 लाख एमटी गेहूं खरीदने का लक्ष्य मिला है। सबसे अधिक खरीद का लक्ष्य पीसीएफ को 24 लाख एमटी का दिया गया है। पीसीयू और यूपीएसएस मिलकर 11 लाख एमटी गेहूं खरीदेंगे।

ये भी पढ़ें:- मथुरा के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दर्शन कर की पूजा-अर्चनाये भी पढ़ें:- मथुरा के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दर्शन कर की पूजा-अर्चना

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath gave instructions to buy wheat from the farmers' house
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X