क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Conman Sukesh: कौन है महाठग सुकेश चंद्रशेखर जिसकी ठगी के शिकार हुए बड़े बड़े लोग

Google Oneindia News

Conman Sukesh: ठग सुकेश चंद्रशेखर के नये दावे ने देश की सियासत को हिला दिया है। खबरों के अनुसार, जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के माध्यम से हाथ से लिखा एक पत्र दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा है जिसमें लिखा है, '2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद मुझे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया और मिस्टर सत्येंद्र जैन कई बार मिलने आए, जिनके पास जेल मंत्री का पोर्टफोलियो था। 2019 में दोबारा जैन आए और उनके सेक्रेट्री ने मुझसे प्रोटेक्शन मनी के नाम पर हर महीने 2 करोड़ रुपये देने को कहा। इसके बदले में मुझे जेल के भीतर सुविधाएं देने की बात कही गई थी।'

Who is conman Sukesh Chandrashekhar who thugs people by fraud

पत्र में यह आरोप भी लगाया गया है कि आम आदमी पार्टी को सुकेश ने 50 करोड़ से अधिक चंदा दिया और राज्यसभा सीट के लिये उसकी पार्टी के कर्ताधर्ताओं से बात हुई थी तथा उसे आश्वासन भी दिया गया था। आखिर कौन है महाठग सुकेश चंद्रशेखर जिसके कारनामों से पूरा देश हैरान है? एक आम परिवार का व्यक्ति इतना बड़ा ठग कैसे बना कि उसने बड़े राजनेताओं की राजनीति पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं?

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

आदतन अपराधी प्रवृति का 34 वर्षीय महाठग सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। सुकेश ने बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल बेंगलुरु से पढ़ाई की और मदुरै यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। बचपन से ही सुकेश जल्दी रईस बनना चाहता था। ठगी से अमीर बनने के खेल में उसे अपनी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल का साथ मिला तो उसके हौसले और भी बढ़ गए।

हालांकि 17 वर्ष की आयु में सुकेश को पहली बार धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसने अपने ही एक पारिवारिक मित्र को 1.5 करोड़ का चूना लगा दिया था और ऐसा उसने स्वयं को एक जाने-माने वरिष्ठ राजनेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे का दोस्त होने का दावा करके किया था। ठगी के इन रुपयों से उसने महंगी कारें खरीदी थीं।

पुलिस के अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, बेहद शातिर सुकेश ने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के जाली हस्ताक्षर कर एक प्रमाण पत्र प्रकाशित किया था जिसमें दावा किया गया था कि वह कर्नाटक में कहीं भी गाड़ी चला सकता है जबकि उस समय वह नाबालिग था। सूत्रों के अनुसार, सुकेश ने किंग इन्वेस्टमेंट नाम की कंपनी के माध्यम से निवेशकों से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। सुकेश ने राजनीतिक हस्तियों पर दबाव बनाकर अपने काम निकलवाने के उद्देश्य से कई वर्षों तक स्वयं को एक पूर्व मुख्यमंत्री के पोते के रूप में प्रस्तुत किया जिससे न सिर्फ राजनेता बल्कि सैकड़ों लोग ठगे गए और सुकेश ने करोड़ों रुपये कमाए।

हाईप्रोफाइल केसों में आया नाम

अप्रैल 2011 में सुकेश को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने तत्‍कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा का सेक्रेटरी बनकर कर्नाटक के कई प्रमुख कारोबारियों को ठगा। इसके बाद 2017 में सुकेश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के पंचसितारा होटल से गिरफ्तार किया और उसकी गिरफ़्तारी की खबर जैसे ही बाहर आई, पूरे देश में हड़कंप मच गया।

दरअसल, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु के बाद बगावत के सुर तेज हो रहे थे और पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी। एआईएडीएमके के अंदरूनी बिखराव में सुकेश को अपना हित दिखा और उसने पार्टी के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन का बिचौलिया होने का दावा कर चुनाव आयोग के अधिकारियों को अपने पक्ष में करने के लिये 50 करोड़ की मांग की। इस मामले में जब सुकेश अंतरिम जमानत पर बाहर था तो फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ धोखाधड़ी मामले में उसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फिर से गिरफ्तार किया। वह एक न्यायाधीश के आवास पर देखा गया था जहाँ कुछ बड़ा खेल होने का अंदेशा था।

कभी अधिकारी तो कभी कारोबारी का रूप

सुकेश को ठगी का स्वभाव अपने माता-पिता से मिला। उसके पिता चंद्रशेखर और माँ माला भी 2007 और 2011 में धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले भी सुकेश के माता-पिता ठगी को अंजाम दे चुके थे लेकिन ठगी के शिकार बदनामी के डर से सामने नहीं आये थे। सुकेश और उसकी अभिनेत्री पत्नी लीना मारिया पॉल ने कारोबारी बनकर कोच्चि के एक टेक्‍सटाइल ग्रुप से वादा किया कि वे उसके प्रमोशन के लिये कैटरीना कैफ को कोच्चि लाएंगे। उन्होंने उस ग्रुप से 20 लाख रुपये एडवांस भी ले लिये किन्तु जब ग्रुप को ठगी का एहसास हुआ तो उसने दोनों पर केस दर्ज करवा दिया जिससे घबराकर दोनों पति-पत्नी कोच्चि से भागकर कोलकाता आ गये।

कोलकाता में कर्नाटक सरकार के अधिकारी बनकर एक कारोबारी और केनरा बैंक की एक शाखा से 12 करोड़ रुपये की ठगी की। लेकिन इस बार सुकेश कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ गया और लीना पॉल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों ने कारोबारी को झांसा दिया था कि वे 19 करोड़ रुपये के इनवेस्‍टमेंट से पूरे कर्नाटक में सैनिटरी नैपकिंग बांटने के लिए 132 करोड़ रुपये का ठेका पा सकते हैं। कारोबारी ने केनरा बैंक से 19 करोड़ रुपये का कर्ज लिया और दोनों ने उसके अकाउंट से 12 करोड़ रुपये उड़ा लिए।

जेल में रहकर दिया सबसे बड़ी ठगी को अंजाम

2021 में सुकेश के बड़े-बड़े कारनामे सामने आने लगे। फोर्टिस हेल्‍थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्‍नी अदिति सिंह ने दिल्‍ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि खुद को लॉ सेक्रेटरी बताकर एक शख्‍स ने उनसे 200 करोड़ रुपये की ठगी की है। उस अंजान शख्‍स ने अदिति से कहा था यदि वे पार्टी फंड में दान करती हैं तो वह उनके पति पर दर्ज मामलों को निपटाने में उनकी सहायता करेगा।
अदिति ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि कॉल लैंडलाइन से किया गया था और ट्रूकॉलर एप पर गृहमंत्री कार्यालय का नंबर दिखा रहा था। उस अंजान शख्स की पहचान सुकेश के रूप में की गई और उस पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया। आश्चर्य इस बात का था कि सुकेश उस समय दिल्‍ली की रोहिणी जेल में बंद था और जेल के भीतर अय्याशी कर रहा था।

उसके इस केस को आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर किया गया। दिल्‍ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, सुकेश ने रोहिणी जेल के अधिकारियों को हर महीने 1.5 करोड़ रुपये दिए ताकि वह खुलेआम मोबाइल इस्‍तेमाल कर सके। जेल के अधिकारियों ने उसके इस एहसान के बदले उसके लिए अलग बैरक की भी व्‍यवस्‍था की थी। इस मामले में रोहिणी जेल के 82 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और आठ पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार भी हुए थे।

फिल्म अभिनेत्रियों से बनाये अंतरंग सम्बन्ध और लुटाया ठगी का पैसा

सुकेश के आर्थिक साम्राज्य की धमक ऐसी थी कि प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ भी उसके जाल में फंस गईं। प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार, सुकेश चंद्रशेखर ने श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और उसके परिवार पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए। वह चार बार जैकलीन से चेन्नै में मिला और चार्टर्ड प्लेन पर 8 करोड़ रुपये खर्च किए।
सुकेश ने जैकलीन को ठगी से हासिल आय से 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए जिसमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की एक फारसी बिल्ली शामिल है। ये उपहार उसने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के माध्यम से जैकलीन तक भिजवाये जो अब इस मामले में सह-आरोपी है। जैकलीन फर्नांडिस के साथ सुकेश की अंतरंग तस्वीरें खूब वायरल हुई हैं।

इसके अलावा सुकेश ने कनाडाई डांसर और बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही को भी बीएमडब्ल्यू कार और महंगा फोन देने में एक करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए। अब दोनों अभिनेत्रियाँ न्यायालय के चक्कर काट रही हैं। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, जेल में उससे मिलने 4 से अधिक अभिनेत्रियाँ आ चुकी थी।

आरोप-प्रत्यारोप के बीच सच कहीं छुप न जाये

जबसे सुकेश चंद्रशेखर और सत्येंद्र जैन से जुड़ा मामला मीडिया में आया है, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हमलावर है। भाजपा की ओर से तो यह तक कह दिया गया है कि दिल्ली के ठग ने जेल में बंद ठग को भी ठग लिया। जबकि अरविन्द केजरीवाल ने इस पूरे मामले को फर्जी बता दिया है। सोशल मीडिया पर यह बहस चल रही है कि ऐसा न हो कि इतने हाईप्रोफाइल मामले में हो रहे आरोप-प्रत्यारोप से पूरे मामले का सच सामने ही न आये।

यह भी पढ़ें: 'उसने मुझसे लिए महंगे गिफ्ट्स क्योंकि वो...', सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को लेकर किया बड़ा खुलासा

(इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. लेख में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति Oneindia उत्तरदायी नहीं है।)

English summary
Who is conman Sukesh Chandrashekhar who thugs people by fraud
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X