West Bengal Election: ममता की हुंकार, बंगाल जीतने के बाद दिल्ली जाकर बीजेपी को हिला देंगे
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार जोरों पर है। बीजेपी और टीएमसी धड़ाधड़ रैलियों को संबोधित कर रहे है। इस बीच दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर लगातार जुबानी हमला भी कर रही है। गुरुवार को ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही बीजेपी पर टीएमसी के नारे परिवर्तन की नकल करने का भी आरोप लगाया।

बंगाल के खड़गपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवर्तन ममता बनर्जी का नारा है। आप ममता बनर्जी की नकल क्यों कर रहे हैं? बंगाल जीतने के बाद, हम दिल्ली में कूदेंगे और बीजेपी को हिला देंगे।
वहीं ममता ने पासीम मेदिनीपुर रैली में दावा किया कि मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा के नेता बाहर से कैश लेकर आते है और वोट लूटने का काम करते हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि साइक्लोन प्रभावितों के लिए टीएमसी सरकार हर संभव प्रयास किया गया। वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि लोगों के दुख में उस भाजपा नेता कहां थे? बीजेपी के नेताओं को उस संकट की घड़ी में कहीं भी नहीं देखा।
PM
मोदी
का
नाम
लिए
बिना
CM
ममता
ने
साधा
निशाना,
बोलीं-
लुटेरे
आएं
तो
बर्तन
मारकर
उन्हें
भगाएं
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के मुद्दे पर ममता ने कहा कि टीएमसी कभी भी पश्चिम बंगाल में एनपीआर को अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी आपको लोगों को बाहर निकाल देगी। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार का एक भी सदस्य देश का कोई भी नागरिक बंगाल से नहीं निकाला जा सकता है।
बंगाल:
बीजेपी
ने
एक
साथ
जारी
की
4
चरणों
के
प्रत्याशियों
की
लिस्ट,
मुकुल
रॉय
समेत
कई
बड़े
नाम
शामिल
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति को बढ़ाने के लिए ममता बनर्जी पर घुसपैठ का आरोप लगाया था। इसके साथ ही बनर्जी सरकार पर भूमिगत माओवादी विद्रोहियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।